Helicopters Crashed : मलेशिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां बीच हवा में सेना के 2 हेलिकॉप्टर की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिस वजह से इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। ये दोनों हेलीकॉप्टर फेनेक एम502-6 और एचओएम एम503-3 थे। इसमें पहला हेलीकॉप्टर टकरा कर स्टेडियम की सीढ़ियों पर जाकर गिरा और दूसरा स्विमिंग पूल में जा गिरा था। बता दें कि मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए।
यहां देखें Helicopters Crash का वीडियो…
https://twitter.com/theinformant_x/status/1782617077439754396?
मौके पर 10 लोगों की मौत
नौसेना ने एक बयान में कहा कि “सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया है।” स्थानीय मीडिया में प्रकाशित फ़ुटेज के अनुसार, दोनों हेलिकॉप्टरों के ज़मीन पर गिरने से पहले एक हेलिकॉप्टर ने दूसरे हेलिकॉप्टर के रोटर को काट दिया। माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टरों में से एक, HOM M503-3, जिसमें सात लोग सवार थे, एक रनिंग ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
अन्य तीन पीड़ितों को ले जा रही एक फेनेक एम502-6, पास के एक स्विमिंग पूल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राज्य के अग्निशमन और बचाव विभाग ने कहा कि उसे स्थानीय समयानुसार 09:50 बजे (02:10 BST) घटना के बारे में सूचना दी गई। देश की नौसेना ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया जा रहा है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇