Heeramandi : एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का कहना है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ में अपने डांस नंबर के लिए उन्होंने शराब पी ली थी। ‘ड्रंक डांसिंग’ सीक्वेंस को असल दिखाने के लिए उन्होंने थोड़ी पी ली लेकिन इससे चीजें और खराब हो गईं क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि उनका शरीर सुस्त हो रहा था। ऋचा ने कहा कि जब वह डांस नंबर फिल्मा रही थीं, तो 30-40 रीटेक के बावजूद वो इसे सही से नहीं कर पा रही थीं। तभी उन्होंने ऑफ स्क्रीन नशे में धुत्त होने का फैसला किया।

सीन करने के लिए ऋचा चड्ढा को पीनी पड़ी शराब
‘हीरामंडी’ सीरीज में ऋचा चड्ढा ने लज्जो का किरदार निभाया है। जल्द मां बनने वालीं एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग और परफेक्ट डायलॉग डिलिवरी के लिए खूब तारीफें मिली हैं। हालांकि, ऋचा के लिए इस रोल को करना इतना आसान नहीं था, जिता सीरीज में नजर आया है। एक सीन के लिए एक्ट्रेस को एक के बाद एक शराब गटकनी पड़ गई। लेकिन इससे भी बात नहीं बनी।
- यह भी पढ़ें: Very Funny Jokes : नई कार खरीदी और कार के पीछे लिखवाया “सावन को आने दो” पीछे से एक ट्रक…

नहीं कर पा रहीं थी सीन (Heeramandi)
ऋचा ने बताया कि शराब पीने के बाद जब उन्होंने डांस करने की कोशिश की तो उन्हें एहसास हो गया कि नशे में होने का नाटक करना ही उनके लिए बेहतर था, क्योंकि उस तरह से उन्हें अपने डांस और परफॉर्मेंस पर ज्यादा कंट्रोल था। इसके बाद ऋचा ने कहा कि इसलिए ही मैं मेथड एक्टिंग नहीं कर सकती हूं क्योंकि मैं पहले से ही इसमें बहुत ज्यादा हूं।
उन्होंने कहा, मैं यह कह सकती हूं इस शो में मैनें जितने भी सीन किए, और मुझे पता है कि बहुत सारे सीन नहीं हैं, मैंने उसमें अपना 100 परसेंट योगदान दिया है।” उन्होंने कहा कि मैं किसी को क्यू देते वक्त भी डिस्ट्रैक्टेड नहीं थी, जब मैं डांस कर रही थी तब भी मैं अपने कैरेक्टर से बाहर नहीं आई। इस शो ने मुझसे बहुत कुछ लिया, लेकिन मुझे यह सब अच्छा लगा।”
- यह भी पढ़ें: Gk Questions In Hindi : बताइए वह कौन सी चीज है जो महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने के बाद चली जाती है?
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇