▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) के मौसम केंद्र भोपाल (Meteorological Station Bhopal) ने मध्यप्रदेश में अधिकांश स्थानों पर फिर भारी बारिश (heavy rain warning) की चेतावनी दी है। कुछ स्थानों के लिए बारिश का रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है वहीं कुछ के लिए यलो अलर्ट (yellow alert) है। इधर बैतूल में शनिवार शाम से अचानक बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित होती नजर आ रही है। यही कारण है कि एक बार फिर सावधानी जरुरी है।
मौसम केंद्र भोपाल ने शनिवार शाम 4 बजे जारी चेतावनी में 9 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल और छिंदवाड़ा शामिल हैं। इन जिलों में प्रति घंटा 15 मिलीमीटर बारिश होने की चेतावनी दी है। इसी तरह नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, राजगढ़, भोपाल, सिहोर, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, धार, खरगौन, खंडवा, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, टीकमगढ़, निवारी के लिए मध्यम वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां प्रतिघंटा 5 से 15 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई गई है।
इससे पूर्व दोपहर एक बजे मौसम का पूर्वानुमान और किसान मौसम बुलेटिन जारी किया गया था। जारी बुलेटिन में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर, दमोह, सागर एवं छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था। कहा गया था कि इन जिलों में 115.6 मिलीमीटर या उससे अधिक बारिश हो सकती है।
इसी तरह रीवा, भोपाल, ग्वालियर, चंबर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों तथा अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोंरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, शाजापुर एवं आगर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई थी। यहां 64.5 से 204.4 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई गई थी।
- Read Also : ITBP recruitment 2022 : आईटीबीपी में शुरू कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका
बैतूल में अचानक शुरू हो गई बारिश
मौसम विभाग की यह चेतावनी सही साबित होते हुए भी नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से बैतूल जिले का मौसम खुला हुआ था। आज शाम को अचानक मौसम बदला। आसमान काले घने बादलों से ढंक गया और तेज बारिश होने लगी। इसके बाद हल्की बारिश लगातार चल रही है। रात में तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।
चेतावनी के मद्देनजर सावधानी जरुरी
मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के मद्देनजर सावधानी बरतना जरुरी है। इस बार मौसम विभाग के अधिकांश पूर्वानुमान सही साबित हो रहे हैं। ऐसे में बेहतर है कि भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर लोग बेवजह घर से बाहर या कहीं दूर न जाएं। यदि कहीं जाना जरुरी ही हो तो पर्याप्त सावधानी बरतें ताकि किसी हादसे का शिकार न हो।