Heavy Rain Alert: बिदा हो रहे मानसून ने इस महीने वापसी कर प्रदेश भर को तरबतर कर दिया था। अब कई जिलों में मौसम खुल गया है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में गरज चमक और वज्रपात की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग (IMD) भोपाल द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में प्रदेश के 7 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, देवास, बालाघाट और मंदसौर शामिल हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटों में 40 से 70 मिलीमीटर तक बारिश होने की बात कही गई है।
इन जिलों के अलावा अन्य कई जिलों में भी मौसम खराब रह सकता है। IMD के मुताबिक जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा सिंगरौली, अनुपपुर, उमरिया, सागर, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, बडवानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर श्योपुरकलां जिलों में गरज चमक और वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी। इसे देखते हुए गरज चमक के समय सावधानी बरतने की अपील भी लोगों से की गई है।
फिर आ सकता है बारिश का दौर (Heavy Rain Alert)
मौसम के जानकारों के मुताबिक सितंबर माह के आखिरी दिनों में एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। अक्टूबर से पहले बारिश का एक और राउंड आ सकता है। बंगाल की खाड़ी में मानसूनी सिस्टम बनने की संभावनाओं के चलते यह अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग की माने तो 27 सितंबर से 29 सितंबर बादल के साथ बारिश का दौर बन सकता है।
बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम (Heavy Rain Alert)
बीते 24 घंटों में भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। चम्बल संभाग के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
इस बीच उदयनगर में 15 सेंटीमीटर, भीकनगांव 7, खंडवा 7, गोगावां 7, हाटपीपल्या 7, कसरावद 6, हरसूद 5, आगर 5, बड़वाह 5, भगवानपुरा 5, सीतामऊ 5, खातेगांव 5, खिरकिया 4, जीरापुर 4, मनासा 4 और भानपुरा में 4 सेंटीमीटर बारिश हुई है।