Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून खासा मेहरबान है। यही कारण है कि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। इधर शुक्रवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में फिर से भारी और कुछ में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं पूरे प्रदेश में ही मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग (IMD) भोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में प्रदेश के 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में सीहोर, देवास, छिंदवाड़ा एवं बालाघाट जिले शामिल हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में 64.5 से 150 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
- Also Read: Brain Teaser: सिर्फ मैथ्स के जीनियस ही दे पाएंगे इस सवाल का सही जवाब, अच्छे-अच्छे मान गए हार
इसके अलावा 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में विदिशा, भोपाल, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, मंदसौर, शाजापुर, आगर, भिंड, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, सागर शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में मध्यम से भारी ( 50 से 115.5 मिलीमीटर) बारिश होने की चेतावनी दी है। साथ ही पूरे प्रदेश में गरज चमक और वज्रपात की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करने के अतिरिक्त मौसम का संभावित पूर्वानुमान भी अगले 24 घंटों के लिए जारी किया है। इसके अनुसार भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर संभागों के जिलों में एवं भिंड, अनुपपुर, पन्ना, दमोह, सागर जिलों में अनेक स्थानों पर और रीवा संभाग के जिलों में एवं मुरैना, श्योपुर कलां, शहडोल, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं कहीं वर्षा हो सकती है।
बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम (Heavy Rain Alert)
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और चम्बल एवं सागर सभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई।
- Also Read: Pyar Eda Da: रश्मि देसाई और शोएब इब्राहिम की शानदार जोड़ी आएगी नए पंजाबी गाने ‘प्यार एदा दा’ में नजर
किस स्थान पर कितनी बारिश
बीते 24 घंटों में आष्टा में 15 सेंटीमीटर, सीहोर 11, मलाजखंड 10, कन्नौद 9, लहार 8, शेगांव 8, बुरहानपुर 8, धनौरा 8, नैनपुर 8, मेहदवानी 8, पांढुरना 7, भगवानपुरा 7, सतवास 7, गोगावां 7, बैरागढ़ 7, मवई 6, केवलारी 6, बैहर 5, वेकटनगर 5, नर्मदापुरम 5, बदरवास 5, नसरुल्लागंज 5, खरगोन 5, बिछिया 4, बिरसा 4, नारायणगंज 4, तिरोड़ी 4, सौसर 4, बिछुआ 4, रेहटी 4, नेपानगर 4, नवीबाग 4, बैतूल 4, भीकनगांव 4, बाडी 4 और हरसूद में 4 सेमी वर्षा दर्ज की गई है।
बैतूल में जारी है लापरवाही
इधर बैतूल में भी पिछले 3 दिनों से जमकर बारिश हो रही है। बावजूद इसके कोई खास सतर्कता नहीं बरती जा रही है। प्रशासन ने बाढ़ में लोगों के बहने की घटनाओं को रोकने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके बावजूद गुरुवार को मलकापुर रोड पर स्थित माचना नदी के रपटे से पानी बहने के बावजूद लोग उसे पार करते नजर आए। उन्हें रोकने वाला कोई नजर नहीं आ रहा था।