Heat Wave in MP : मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल हैं। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। गुना प्रदेश में सबसे गर्म रहा, यहां पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया। इस बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है।
नौतपा में तेज गर्मी का अलर्ट
25 मई से नौतपा प्रारंभ होने वाला है। इस दौरान मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के अनुमान हैं। इस दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 24-25 मई से पूरे प्रदेश में तेज गर्मी रहेगी। भीषण लू का अलर्ट भी जारी किया है।
प्रमुख शहरों का तापमान
प्रदेश में सबसे गर्म स्थान गुना रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 46.3 डिग्री सेल्सियस, नीमच में 46.1 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में 45.8 डिग्री सेल्सियस, बड़वानी में 45.7 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर 45.3 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 45.1 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन 45 डिग्री सेल्सियस, सीहोर में 44.7 डिग्री सेल्सियस, धार 44.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 42.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
- यह भी पढ़ें: Dulhe Ka Viral Video: शादी में दूल्हे के दोस्तों ने किया कुछ ऐसा कारनामा, जिसे सुन नहीं रुक पाएंगी हंसी, देखें वीडियो
इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट! (Heat Wave in MP)
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच कई इलाकों में जोरदार बारिश देखने को भी मिल रही है। मौसम विभाग ने बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट जारी किया है।
- यह भी पढ़ें: Scooty ka Desi Jugad : ‘जुगाड़ वाले बाबा’ धूप से बचने के लिए लगाया गजब का दिमाग, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇