health facility : बैतूल जिले को मिली 22 नई एंबुलेंस, कलेक्टर ने निरीक्षण कर की रवाना, अब मरीजों को नहीं होगी अस्पताल आने में परेशानी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    शनिवार दिनांक 30 अप्रैल 2022 को एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली अंतर्गत प्राप्त नवीन एम्बुलेंस वाहनों को जिले के विभिन्न विकास खंडों के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा वाहनों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

    कलेक्टर श्री बैंस ने वाहनों का सूक्ष्म निरीक्षण कर ऑक्सीजन आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, एयर कंडीशनर , जीवनदायिनी उपकरणों सहित वाहन में लगे अन्य उपकरणों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

    कलेक्टर श्री बैंस द्वारा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लगी सर्वसुविधा युक्त सीटी स्कैन मशीन का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों की जांच अब आसानी से हो सकेगी।

    इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने एंबुलेंस का पूजन किया। डॉ. तिवारी ने बताया कि बैतूल जिले को प्राप्त 22 वाहनों में से 18 जननी वाहन एवं 4 बेसिक लाइफ सपोर्ट के 108 एम्बुलेंस वाहन हैं।

    क्या देख और सुनकर जब कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस पूछ बैठे, ‘यह इतनी ही आवाज करती है क्या…?’

    जिले को प्राप्त इन अतिरिक्त वाहनों से मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सहूलियत हो सकेगी। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. एके बारंगा, आरएमओ डॉ. रानू वर्मा तहसीलदार प्रभात मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment