Hatkeshwar Mahadev Mandir : मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम ढोंडवाड़ा में हाटकेश्वर महादेव एवं शिव परिवार के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें ग्राम के सैकड़ों धर्म प्रेमी नागरिक, माता एवं बहनें शामिल हुईं।
ग्राम के पहले नवनिर्मित शिव मंदिर में पं. राम शुक्ला के पांडित्य में दो दिनी समारोह प्रारंभ होने से पूरा गांव धर्ममय हो गया। कलश यात्रा पूरे ग्राम का भ्रमण कर हाटकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। दोपहर बाद पीठ पूजन के पश्चात हाटकेश्वर महादेव एवं शिव परिवार का जलावास, अन्नाधिवास कराया गया।
भगवान शिव के परिवार की स्थापना नवनिर्मित मंदिर में वैदिक विधि विधान से की जाएगी। रविवार कलश यात्रा के साथ दो दिवसीय मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार के साथ घट पूजन से हुई। बैलगाड़ी पर सवार होकर हाटकेश्वर महादेव ग्राम भ्रमण पर निकले। 51 कन्याओं ने सिर पर मंगल कलश धारण किए थे।
वहीं ग्रामीण वृद्धजन पुरानी परंपराओं अनुसार ढोलक मंजीरों की थाप पर शिव स्तुति करते चल रहे थे। बच्चे धर्मध्वजा लिए चल रहे थे। युवा बैंड बाजे की धुन पर शिव भक्ति में मगन थे। कलश यात्रा का जगह-जगह ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
सोमवार होगा हवन एवं भंडारा (Hatkeshwar Mahadev Mandir)
- Also Read:
सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों के पंचामृत स्नान के साथ नवनिर्मित मंदिर पर कलश की स्थापना एवं मूर्तियों को वेदी पर विराजमान कर स्थापना, हवन पूजन के बाद महाआरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
हाटकेश्वर महादेव समिति के सुरेंद्र धोटे, अरुण पंडाग्रे, उमेश धोटे, शुभम खडसे, राजेश पंडाग्रे, गौरव साबले, अनिल धोटे, गणेश दवडे आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य लाभ लेने की अपील की।
English Title: Hatkeshwar Mahadev Mandir: came out riding on Nandi, Dhondwara village became religious due to the Kalash Yatra of idols