
Hathi ka Video: सोशल मीडिया पर हाथियों से जुड़े कई वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं। हाथी का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वैसे तो हाथी को शांत जानवर माना जाता है, लेकिन अगर गलती से भी यह बिगड़ गया, तो हालात को बद से बदतर होने में समय नहीं लगता है। ऐसे में खुद की जान बचाकर भागना ही एक मात्र रास्ता बचता है।
वैसे तो कभी-कभी हाथियों का शरारत भरा अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है, तो कभी उनका गुस्सा देखकर दिल दहल उठता है। इस वायरल हो रहे वीडियो को देख आप भी हैरान हो जाएंगे। वीडियो में एक गुस्से से तिलमिलाए हाथी को यात्रियों से भरी बस की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। आगे जो हुआ वो आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
- Also Read: Teacher Bharti: शिक्षक अभ्यर्थियों को एक और मौका, अब 26 जुलाई तक कर सकेंगे शालाओं के विकल्प का चयन
यहां देखें वीडियो (Hathi ka Video)…
'അംബുജാക്ഷൻ ഹീറോയാടാ.. ഹീറോ..' സ്വകാര്യ ബസിന് നേരെ പാഞ്ഞടുത്ത് ഒറ്റയാൻ കബാലി, എട്ടുകിലോമീറ്റർ പിന്നോട്ടോടിച്ച് യാത്രക്കാരെ രക്ഷപ്പെടുത്തി ഡ്രൈവർ അംബുജാക്ഷൻ; ചാലക്കുടി-വാൽപ്പാറ റൂട്ടിൽ ഒരു സാഹസികയാത്ര#wildelephant #kabali pic.twitter.com/QfuJFZlKx2
— Asianet News (@AsianetNewsML) November 16, 2022
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरी बस सड़क के कोने में खड़ी नजर आ रही है। यात्री हाथी के शांतिपूर्वक चले जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तभी हाथी की नजर दूर खड़ी बस पर पड़ जाती है। जिसके बाद वह धीरे-धीरे बस की ओर बढ़ने लगता है। ऐसे में बस या उसके किसी भी यात्री को कोई नुकसान न पहुंचे इसके लिए ड्राइवर बस को करीब 8 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में चलाता है।
अच्छी बात यह रही कि ड्राइवर पूरी तरह ट्रेंड था और यही कारण है कि इतनी लंबी दूरी तक बस को रिवर्स लाने पर भी उसने बस से जरा भी नियंत्रण नहीं खोया। वहीं बस के हाथी से पर्याप्त दूरी तक और सभी यात्रियों के सकुशल पहुंच जाने पर सभी खैर मनाते नजर आए।
- Also Read: Gehu Store Tips: गेहूं का भंडारण करते समय रखें कुछ खास बातों का ध्यान, लंबे समय तक नहीं लगेंगे घुन
Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है। बैतूल अपडेट द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।