Hathi Ka Video: सोशल मीडिया पर पशु-पक्षियों के एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो तो इतने फनी होते हैं, जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है। वहीं, कुछ जनवरों की हरकत हैरान कर देती है। लेकिन, एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक हाथी पेड़ की पत्तियों को अपनी सूंड (Trunk) से तोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन जब पत्तियों तक सूंड नहीं पहुंच पाती हैं तो वो इसके लिए लगातार कोशिश करते रहता है। हाथी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आपको भी यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। देखें वीडियो…
देखें वीडियो (Hathi Ka Video)…
Urdhva Hastasana…
(Upward Salute Pose in yoga) pic.twitter.com/fpV4qJTRPb— Susanta Nanda (@susantananda3) March 2, 2021
- Also Read: Very Funny Jokes : चिंटू को आधी रात में एक खूबसूरत लड़की फोन करके बोली, ‘सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे’….
हाथी ने किया कमाल (Hathi Ka Video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी पेड़ के नीचे खड़ा है और वह अपनी सूंड की मदद से पेड़ की डाल से पत्तों को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इस दौरान उसकी सूंड पत्तों तक नहीं पहुंच पाती है, इसलिए वो अपने पिछले दो पैरों पर खड़ा होता जाता है और आसानी से पेड़ की डाली तक उसकी सूंड पहुंच जाती है। वह अपनी सूंड से पत्तों को तोड़ता है और फिर से अपनी पहली जैसी अवस्था में आ जाता है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇