Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्‍लान तो ये जगह है सबसे ज्‍यादा खूबसूरत

By
On:
Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्‍लान तो ये जगह है सबसे ज्‍यादा खूबसूरत
Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्‍लान तो ये जगह है सबसे ज्‍यादा खूबसूरत

Hanuwantiya Island : सर्दियों के मौसम में खासतौर पर लोग क्रिसमस और न्यू ईयर पर सबसे ज़्यादा घूमने जाते हैं। वहीं कुछ लोग पहले से ही तय कर लेते है कि उन्‍हें किस जगह घूमने जाना है। भारत में ऐसी कई सारी जगहें मौजूद हैं जहां सर्दियों में घूमने का मजा कुछ और ही होता है। वैसे तो सबसे ज्यादा लोग सर्दियों में गोवा घूमने जाने का प्लान बनाते हैं, लेकिन आपको बता दे कि मध्य प्रदेश में खंडवा जिले में स्थित हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Tapu) घूमने के लिए बेहद ही शानदार पर्यटक स्थल माना जाता है।

कहा जाता है कि यहां गोवा की वाइब्स मिलती है। हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Tapu) को इंदिरा सागर बांध के निर्माण से उत्पन्न हुई मैन मेड विशाल झील भी बोला जाता है। हनुवंतिया टापू सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई चीजों के लिए भी फेमस माना जाता है। कहा जाता है कि पर्यटक यहां फ्लोटिंग, बोटिंग के अलावा अन्य कई बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्‍लान तो ये जगह है सबसे ज्‍यादा खूबसूरत
Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्‍लान तो ये जगह है सबसे ज्‍यादा खूबसूरत

मिनी गोवा के नाम से मशहूर है Hanuwantiya Island

आपको बता दे, मध्य प्रदेश में गोवा से भी सुंदर और एडवेंचर से भरपूर डेस्टिनेशन मौजूद है जिसका नाम हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Tapu) है। हनुवंतिया टापू के नाम से मशहूर ये डेस्टिनेशन खंडवा जिले में स्थित है। ये एमपी का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस माना जाता है। दरअसल नर्मदा नदी के बीच हनुवंतिया आइसलैंड खूबसूरत नजारों और वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए प्रसिद्ध है।

Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्‍लान तो ये जगह है सबसे ज्‍यादा खूबसूरत
Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्‍लान तो ये जगह है सबसे ज्‍यादा खूबसूरत

हनुवंतिया टापू का जल महोत्सव (Hanuwantiya Island)

हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Tapu) का जल महोत्सव यहां का सबसे आकर्षक माना जाता है। कहा जाता है कि यहां हर साल जल महोत्सव का आयोजन होता है और इस जल महोत्सव में हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Tapu) में जल महोत्सव पहली बार फरवरी 2016 में आयोजित किया गया था और इसके बाद से यहां हर साल 10 दिनों तक जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार पर्यटकों को जल महोत्सव में हाउस बोट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

बर्ड लवर्स के लिए बेहतरीन जगह

यह सुविधा अब तक कश्मीर के दल हौजी में मिलती थी लेकिन अब मध्य प्रदेश के हनुवंतिया में भी पर्यटक कश्मीर के शिकारा की तरह एहसास कर पाएंगे। इसके अलावा लोगों को जलाशय के बीच सगाई या पार्टी जैसे इवेंट करने का लुत्फ उठाने का मौका भी मिलेगा। आप भी इस सर्दी कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप मध्यप्रदेश के हनुवंतिया टापू घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आपको गोवा जैसा फील मिलेगा।

Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्‍लान तो ये जगह है सबसे ज्‍यादा खूबसूरत
Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्‍लान तो ये जगह है सबसे ज्‍यादा खूबसूरत

इन एक्टिविटीज का उठा सकते हैं लुत्फ (Hanuwantiya Island)

  • टापू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित है और यहां आप ट्रैकिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।
  • यदि आप वाटर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो यहां आपको फ्लोटिंग (राफ्टिंग) का भी आनंद उठा सकते हैं।
  • इसके अलावा, जीप सफारी का आनंद भी ले सकते हैं।
  • हनुवंतिया टापू मध्य प्रदेश के पक्षी प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग समान स्थल है। यहां आपको मोर, काले सारस और यूरोपीय ऑस्ट्रे जैसे प्रमुख पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी।
  • यहां आप हॉट एयर बैलून के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स जैसे स्कूबा डाइविंग, वॉटर ज़ोरिंग, वॉटर पैरासेलिंग और बोटिंग जैसे एक्टिविटिज का भी आनंद ले सकते हैं।

हनुवंतिया टापू कैसे पहुंचें? (Hanuwantiya Island)

आपको बता दें कि हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Tapu) का निकटतम एयरपोर्ट इंदौर में है, जो हनुवंतिया टापू से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन और भोपाल आदि प्रमुख शहरों से बस, टैक्सी या कैब लेकर भी हनुवंतिया टापू पहुंच सकते हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News