Hanuman ji ka bhajan : आज मंगलवार है महावीर बजरंग बली हनुमान जी की भक्ति का दिन है। हमारे प्रिय हनुमान जी की कीर्ति पूूूरी दुनिया में फैली हुई है। वे सभी के संकट हर लेते है इसलिए उन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है।
“बैतूल अपडेट” द्वारा अपने पाठकों के लिए शुरु की गई सीरिज “गुड मॉर्निंग इंडिया” में आज हम आपके लिए गुलशन कुमार जी की आवाज में हनुमान जी का लोकप्रिय भजन “संकटमोचन हनुमान अष्टक” लेकर आए है। आज की शुरुआत आप भी इस भजन के साथ करें तो आपका दिन भी शुभ रहेगा।
तो चलिए सुनते हैं ”गुलशन कुमार जी द्वारा “संकटमोचन हनुमान अष्टक”….