Betul Update : बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुंनाव प्रचार अब चरम पर पहुंच चुका है। बुधवार सुबह श्री डागा जहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचे तो वहीं इधर हम्मू चाचा और बड़े भाई श्रेयांस डागा ने मोर्चा संभाल लिया।
कोठी बाजार क्षेत्र में धुआंधार जनसम्पर्क कर डागा बन्धु घरों घर पहुंचे। हाथ जोड़कर माताओं, बहनों से समर्थन मांगा तो वहीं बुजुर्गों से उनके हाल चाल जानकर निलय विनोद डागा के लिए आशीर्वाद मांगा। जनसम्पर्क के दौरान बड़ी संख्या में महिला वर्ग और युवा बहने भी शामिल थी जो निलय भैया जिंदाबाद, निलय भैया फिर इस बार के नारे बुलंद कर अपने भाई के लिए जनता का आशीर्वाद ग्रहण कर रही थी। हम्मू चाचा एवं बड़े भाई श्रेयांस डागा ने सीमेंट रोड, थाना रोड, एमजी काम्प्लेक्स सहित सैकड़ों प्रतिष्ठानो पहुंचकर व्यापारियों से आत्मीय मुलाकात करते हुए निलय भैया के लिए आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान आमजनों सहित व्यापारी बंधुओं ने गर्मजोशी के साथ हम्मू चाचा और श्रेयांस भाई का फूल मालाओं से स्वागत किया। जनसम्पर्क के दौरान हम्मू चाचा और श्रेयांस भाई उन परिवारों के बीच भी पहुंचे जिनका डागा परिवार से वर्षों पुराना नाता रहा है। इन परिवारों की महिलाओं ने तिलक लगाकर दोनो का स्वागत करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान कर निलय भैया की सफलता की कामना की।
18 साल से प्रदेश में सरकार और 27 साल से सांसद रहने के बावजूद रोजगार के लिए क्यों करना पड़ रहा पलायन: डॉ. प्रमोद खांडवे
कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को मिलेगा रोजगार का अधिकार
Betul Update : बैतूल। प्रदेश में पिछले 20 साल में से लगभग साढ़े अठारह साल तक भाजपा की सरकार रही है। बैतूल लोकसभा में पिछले 27 साल से भाजपा के सांसद बनते आ रहे है। इसके बावजूद जिले के हजारों युवाओं को रोजगार के लिए जिले से बाहर क्यों जाना पड़ रहा है। आज जिले से लगभग 50 से 60 हजार परिवार काम की तलाश में जिले से बाहर जाने को मजबूर है। भाजपा को इसका जवाब देना होगा।
कांग्रेस के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस नेता श्री खांडवे ने उक्त आरोप लगाते हुए कहा की जिले के भाजपा जनप्रतिनिधियों ने जिले मे रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने कोई प्रयास नहीं किए है। यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रतिवर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कांग्रेस नेता श्री खांडवे ने कहा की जिले के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ बड़ा छल किया है।
मध्य प्रदेश मे सन् 2003 से 2018 तक लगातार और सन् 2020 से अब तक साढ़े तीन साल से भाजपा की सरकार है। इतना ही नही सन् 1996 से अब तक लगातार 27 साल से भाजपा का सांसद है वही 2014 से केंद्र में भी भाजपा की सरकार है। भाजपा नेता अपने भाषणों में तो डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते है लेकिन जिले के हालात कों देखकर लगता है बैतूल आते – आते तक दोनो इंजन फेल हो जाते है। या फिर बैतूल के भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों की राज्य और केंद्र सरकार तक मजबूत पकड़ नही है।
इसी का परिणाम है कि बैतूल जिले में उद्योग, फैक्ट्री आदि नहीं लग पा रही है। परिणाम स्वरूप जिले के युवाओं को कम करने जिले से बाहर जाना पड़ता हैं। इतना ही नही युवाओं के साथ मजदूर वर्ग भी काम करने प्रदेश के अन्य जिलों और अन्य प्रदेशों में जाने के लिए मजबूर है। कांग्रेस नेता श्री खांडवे ने आरोप लगाया की जिले के चुने हुए भाजपा जनप्रतिनिधियों की उनकी ही पार्टी की सरकार में पूछ परख नही होने का खामियाजा जिले की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता श्री खांडवे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार का अधिकार दिया जाएगा। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध करवाने, सक्षम बनाने और युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने कांग्रेस सरकार रोजगार को अधिकार के रूप में दिलवाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाएगी। युवाओं के लिए समग्र युवा रोजगार नीति बनाकर इसके अंतर्गत समग्र युवा जॉब पोर्टल, रोजगार मेला और जॉब उपलब्ध करवाया जाएगा।
कांग्रेस नेता श्री खांडवे ने कहा की भाजपा सरकार ने व्यापम घोटाला, सरकारी नौकरी में भर्ती घोटाला कर युवाओं के साथ छल किया है। भाजपा नेताओं के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं का मजाक बना दिया है। जिसके चलते हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा में पटवारी बन चुके युवाओं को नियुक्ति के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता श्री खांडवे ने कहा की कांग्रेस सरकार बनने पर मध्य प्रदेश में सरकारी भर्ती कानून बनाएगें। भर्ती आयोग का गठन कर सरकारी भर्ती का विकेंद्रीकरण किया जाएगा। कांग्रेस सरकार सरकारी नौकरी में लगी रोक को हटाकर वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी पदो को पुनर्जीवित करेगी।
सरकारी नौकरी में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता देते हुए प्रति वर्ष 2 लाख से अधिक रिक्त पदों की भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर जारी का सरकारी नौकरी में भर्ती की जाएगी। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के युवाओं को लोक सेवा आयोग एवं मध्य प्रदेश भर्ती आयोग के माध्यम से आयोजित परीक्षा शुल्क में सौ प्रतिशत छूट दी जाएगी। श्री खांडवे ने कहा की प्रदेश एवं जिले में कांग्रेस सरकार ही हर हाथ को काम देने में सक्षम है।
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।