
Guntur Kaaram Twitter Review: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म ”गुंटूर कारम” (Guntur Kaaram) का फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार था। आज सिनेमाघरों में फिल्म गुंटूर कारम (Guntur Kaaram) रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है। वैसे तो महेश बाबू की हर फिल्म रिलीज होते ही थिएटर पर छा जाती है। 12 जनवरी को कैप्टन मिलर, अयलान और हनुमान के साथ रिलीज हुई गुंटूर कारम का फैंस के बीच शुरु से ही क्रेज देखने को मिला है। वहीं पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म बाजी मारती हुई नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर सुबह से ही गुंटूर कारम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ट्विटर यानी एक्स पर गुंटूर कारम रिव्यू ट्रैंड करता दिख रहा है। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ श्रीलीला, रम्या कृष्णन मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, प्रकाश राज और ब्रह्मानंदम ने अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। ये फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई है। फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं।

हम आपको बता दें कि महेश बाबू ने गुंटर कारम से एक्टिंग की दुनिया में 2 साल के ब्रेक के बाद कदम रखा है। महेश बाबू के कमबैक का फैंस ने जोरदार स्वागत किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही उसके कलेक्शन के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है। फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है जिसका असर कलेक्शन पर जरुर पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि फैंस तारीफ में क्या लिख रहे हैं। (Guntur Kaaram Review Hindi)
फैंस ने की तारीफ (Guntur Kaaram Review Hindi)
एक यूजर ने लिखा- सुपर्ब फिल्म, महेश बाबू फुल फ्लो में हैं। वहीं दूसरे ने लिखा- पहला हाफ खत्म हो गया है और महेश बाबू को इतनी एनर्जी में देखकर मेरी टिकट का पैसा वसूल गया है। (Guntur Kaaram Review Hindi)
देखें वीडियो…
https://twitter.com/NithishChinnol1/status/1745611680556384711?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1745611680556384711%7Ctwgr%5E570c9069f994f7e25a37998f7f74a5d9f7c8a4fb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fbollywood%2Fguntur-kaaram-twitter-review-in-hindi-as-mahesh-babu-film-ready-to-dominate-world-box-office-in-day-1-4846490
#GunturKaaram
Excellent first half, with Mahesh Babu show all the way with one of his best performances.
Comedy worked out really well.— Fukkard (@Fukkard) January 11, 2024
https://twitter.com/Ajaeyy__/status/1745698062859932131?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1745698062859932131%7Ctwgr%5E949658e3bf4f858ebc1009de49a010bd4dbb236a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fsouth-cinema%2Fguntur-kaaram-twitter-review-mahesh-babu-film-people-impressed-from-his-acting-says-one-man-show-2583663
https://twitter.com/itscinemas/status/1745548082157363250?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1745548082157363250%7Ctwgr%5E949658e3bf4f858ebc1009de49a010bd4dbb236a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fsouth-cinema%2Fguntur-kaaram-twitter-review-mahesh-babu-film-people-impressed-from-his-acting-says-one-man-show-2583663
पहले दिन कर सकती है इतना बिजनेस (Guntur Kaaram Review Hindi)
महेश बाबू की गुंटूर कारम से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन 50 करोड़ की कमाई कर सकती है। ये अर्ली ट्रेंड के मुताबिक है। ये नंबर अभी बढ़ भी सकते हैं। (Guntur Kaaram Review Hindi)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇