Guntur Kaaram Official Trailer: साउथ के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू की मच अवेटेड फिल्म ”गुंटूर कारम” (Guntur Kaaram Official Trailer) 12 जनवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों में से अयलान और कैप्टन मिलर के ट्रेलर की धूम सोशल मीडिया पर मची हुई है। ट्रेलर में सुपरस्टार महेश बाबू के दमदार एक्शन, डैशिंग अवतार और धांसू एनर्जी ने लोगों का दिल जीत लिया है।
दरअसल, महेश बाबू आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सरकारू वारी पट्टा’ में नजर आए थे। साल 2023 में एक्टर की कोई फिल्म पर्दे पर नहीं आई। ऐसे में फैंस ‘गुंटूर कारम’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और फैंस इस फिल्म को 2024 की धमाकेदार शुरुआत कहते हुए नजर आ रहे हैं। देखें ट्रेलर(Guntur Kaaram Official Trailer)….
200 करोड़ के बजट में बनी गुंटूर कारम (Guntur Kaaram Official Trailer)
दो सौ करोड़ के बजट में बनी महेश बाबू की गुंटूर कारम को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है। इसमें श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, ब्रह्मानंदन, रम्या कृष्णन और जगपति बाबू अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। इसकी कहानी गुंटूर शहर के अंडरवर्ल्ड के राजा गुंटूर करम की कहानी बयां करती है, जिसे शहर में अवैध गतिविधियों को उजागर करने के लिए काम करने वाले एक पत्रकार से प्यार हो जाता है। (Guntur Kaaram Official Trailer)
महेश बाबू की अपकमिंग मूवी की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है, जो रफ्तार पकड़ रही है। फिल्म का क्रेज अमेरिकी फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अब तक 2।49 करोड़ की प्री सेल्स हासिल कर चुकी है। यूके में फिल्म के दस हजार से भी ज्यादा टिकट बिकने की खबर हैं। वहीं कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी ये सिलसिला जोरों से जारी है। वहीं कहा जा रहा है कि गुंटूर कारम पहले दिन 25 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करेगी। हालांकि अयलान और कैप्टन मिलर का असर पड़ने वाला है। (Guntur Kaaram Official Trailer)
कैसा है ‘गुंटूर कारम’ का ट्रेलर? (Guntur Kaaram Official Trailer)
पूरे ट्रेलर पर साउथ की टिपिकल पिक्चरों की छाप है। वैसा ही एक्शन, हवा में उड़ते हुए लोग, टीवी टूटने से लेकर गाड़ी का गेट खुलने से तक हर चीज़ स्लो-मोशन में हो रही है। ट्रेलर देखकर लगता है फिल्म में कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा। फैन सर्विस के लिए बनाई गई फिल्म लगती है। महेश बाबू के फैन इसे देखकर ज़रूर खुश होंगे।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇