Gulmohar Benefits: दवाई का बाप है यह पेड़, कूट-कूट कर भरे हैं विटामिन्स, गंजेपन से लेकर कई बीमारियों का रामबाण इलाज

By
On:

Gulmohar Benefits: गुलमोहर के फूल तप्ती धूप अप्रैल और मई के महीने में ही खिलते हैं और नवंबर का महीना आते आते इसकी पत्तियों में पीलापन आ जाता है। इस फूल की पत्तियों, फल का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में किया जाता है। इसलिए इसे आयुर्वेद पेड़ भी कहा जाता है।

पुराने समय में लोग इस पेड़ के फल, फूल, हरी पत्तियां और तने का इस्तेमाल कई गम्भीर बीमारियों के इलाज में किया करते थे। इसकी पत्तियों, फूल और फल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो जटिल से जटिल बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कारगर साबित होते हैं।

फूल, पत्तियां और छाल। इनमें मिले 10 मेडिशनल प्रापर्टीज, इस वृक्ष को बेहद खास बनाते हैं। दिलचस्प यह कि सेवन से अत्यधिक रक्तस्राव रोकने और घाव को जल्द भरने में मदद मिलती है, तो पाइल्स और मूत्र विकार भी ठीक किया जा सकता है। यही वजह है कि वनोपज कारोबार की मदद से यह आयुर्वेदिक औषधि निर्माण इकाइयों तक पहुंच रहीं है।

Gulmohar Benefits: दवाई का बाप है यह पेड़, कूट-कूट कर भरे हैं विटामिन्स, गंजेपन से लेकर कई बीमारियों का रामबाण इलाज
Credit – Social Media

गुलमोहर के फायदे (Gulmohar Benefits)

​मुंह के छालों के लिए

मुंह के छाले हर किसी के लिए बेहद असहज हो सकते हैं, इसलिए इन्हें जल्द से जल्द ठीक करने की जरूरत है। ऐसे में अगर आपको दवा खाने की आदत नहीं है तो आप इसके देसी नुस्खे का प्रयोग कर सकते हैं। छालों को जल्दी ठीक करने के लिए आप गुलमोहर के पेड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी छाल का थोड़ा-सा चूर्ण लें और शहद मिलाएं। इस मिश्रण का सेवन करने से आपको तुरंत आराम मिलता है।

गठिया दर्द के लिए (Gulmohar Benefits)

पीले गुलमोहर के पत्तों को पीसकर गठिया की दर्द वाली जगह पर लगाने से दर्द की समस्या से छुटकारा मिलता है। गठिया की समस्या में आप इसके पत्तों का का काढ़ा बनाकर उसका भाप दें, इससे भी दर्द से आराम मिलता है।

​गंजापन और बालों के झड़ने को ठीक करता है

अगर आप बालों के झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इलाज के लिए अद्भुत तरीका गुलमोहर का पौधा है। गुलमोहर की पत्तियों को पीसकर पाउडर बना लें। फिर, बस इसे गर्म पानी में मिलाएं और इसे अपने सिर पर लगाएं। अगर हर हफ्ते या वीक में 2 बार से सिर पर अप्लाई करते हैं तो कुछ दिन में आपको परिणाम दिखने शुरू हो जाएंगे।

बवासीर (Piles) की समस्या के लिए

बवासीर (Piles) की समस्या में गुलमोहर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। बवासीर की समस्या होने पर आप इसके पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पीले गुलमोहर के पत्ते को दूध के साथ पीसकर बवासीर के मस्सों पर लगाएं। ऐसा करने से दर्द और बवासीर की समस्या से आराम मिलता है।

​पीरियड्स में होने वाली ऐंठन को ठीक करता है गुलमुहर

महिलाओं को हर माह पीरियड्स में होने वाली तेज पेट दर्द और ऐंठन को भी गुलमुहर के जरिए कम किया जा सकता है। इस समस्या के समाधान के लिए आपको इससे कोई दूसरा रास्ता नहीं मिलेगा। गुलमोहर के फूलों के इस्तेमाल से दर्द से राहत पाई जा सकती है। इसके लिए आपको इसके सूखे फूलों को पीसना है और पाउडर बनाना है। फिर लगभग 2-4 ग्राम चूर्ण लेकर उसमें शहद मिलाएं। यह निश्चित रूप से मासिक धर्म की ऐंठन को ठीक करने में अद्भुत काम करेगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment