Gujarat Bridge Collapse Video: गुजरात ब्रिज हादसे का वीडियो आया सामने, अब तक‍ 77 की मौत की खबर, सैकड़ों घायल, 400 लोग थे सवार  

Gujarat Bridge Collapse Video

Gujarat Bridge Collapse Video: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम 6.30 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां मच्छु नदी में बना केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने अचानक टूट जाने से करीब 400 लोग नदी में गिर गए। जानकारी के अनुसार अब तक हादसे में 77 लोगों की मौत हो चुकी है। इनके शव मोरबी के सिविल हॉस्पिटल में पहुंचा दिए गए हैं। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 25 से ज्यादा बच्चे हैं। इसके अलावा अभी ‍70 से ज्यादा लोग घायल हैं। रेस्क्यू के लिए घटना स्‍थल के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो रवाना हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के भी मोरबी जाने की जानकारी मिली है। अभी वे इस समय केवड़िया में हैं।

क्षमता से ज्‍यादा लोग होने से हुआ हादसा | Gujarat Bridge Collapse Video

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिज की क्षमता करीब 100 लोगों की थी, लेकिन छुट्टी होने के चलते रविवार को करीब 500 लोग यहां जमा हो गए थे। इसी वजह से ये हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद कई लोग ब्रिज पर लटके दिखाई दिए, उन्‍हें रेस्‍क्‍यू कर बाहर निकाला गया। जबकि कई लोग अभी लापता है, उनकी तलाश भी की जा रही है। लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. महज 5 दिन पहले ही इस केबल ब्रिज का रिनोवेशन किया गया था. हादसे के बाद केबल ब्रिज के कई VIDEO सामने आए हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=jCBluONftC0

Also Read: Hathi ke bacche ka video: बेरहम मां… अपने ही बच्चे को दे रही थी धक्का, चोट आने की भी परवाह नहीं; वजह जानकर आप भी कहेंगे- यू आर रियली ग्रेट…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने दुर्घटना के संबंध में बात की है। प्रधानमंत्री ने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है। वहीं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।

150 पहले बना था ब्रिज 

इस हैंगिंग ब्रिज (केबल पुल) का निर्माण मोरबी राजवंश के शासन सर वाघाजी ठाकोर ने लगभग 150 साल पहले करवाया था, और इसकी लंबाई 233 मीटर है और यह 4.6 फीट चौड़ा है।

Related Articles