Guerrilla Action : डुल्हारा में फिर छापा, दो को किया गिरफ्तार, क्रेन मशीनें जब्त, अवैध कोयला खदानें कराई बंद

By
Last updated:

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम डुल्हारा में कोयला माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दो क्रेन मशीनें लावारिस अवस्था में पाए जाने पर चोपना थाने में खड़ी करवाई गईं।

    शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को बलपूर्वक डरा-धमकाकर अवैध कोयला का उत्खनन करने वाले घोड़ाडोंगरी तहसील के डुल्हारा निवासी फगन मर्सकोले एवं चांदामेटा छिंदवाड़ा निवासी जुनैद पर तहसीलदार घोड़ाडोंगरी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151, 107 एवं 116 की कार्रवाई करते हुए जेल वारंट जारी कर हिरासत में भेजा गया है।

    इसके अलावा अवैध कोयला खनन के लिए बनाए गए गड्ढों एवं सुरंगों को जेसीबी की सहायता से बंद करवाया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रशासन द्वारा डुल्हारा में कई बार कार्रवाई की जा चुकी है और अवैध खदानें बंद कराई गई है। इसके बावजूद कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही यहां फिर से अवैध कारोबार चालू हो जाता है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment