Betul Election News : बैतूल। जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी ने 13 नवम्बर को बैतूल विधानसभा क्षेत्र में आठनेर के ग्रामीण अंचलों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित सरकारों सहित भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की उपलब्धियां बताकर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास एवं जन-जन की तरक्की के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायकी ने ग्रामीणों को बताया कि आठनेर ग्राम के ग्रामीण इलाकों की पेयजल समस्या के स्थायी निराकरण के लिए हेमंत खण्डेलवाल ने प्रदेश की पहली पारसडोह समूह नल जल योजना स्वीकृत करवाई थी। योजना के तहत पारसडोह धनोरा में फिल्टर प्लांट लगवाकर 24 ग्रामों में ताप्ती जल पहुँचाने के लिए गांव-गांव एवं घर-घर तक पाइप लाईन बिछाकर घरों तक नल से जल सप्लाई करवाया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायकी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से जावरा, धनोरा, धनोरी, मांडवी, गुनखेड, गुजरमाल, सातनेर, पांडोल, राबड्या, हिवरा, सावंगी, ढोढाखेड़ा, धामोरी, जामठी, बरखेड, मूसाखेड़ी, बोरपानी, एनेखेडा, पुसली खापा सहित दो दर्जन ग्रामों में भरपूर पानी मिल रहा है। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी ने 13 नवम्बर को जावरा, धनोरा, धनोरी सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत भैया के प्रयासों से बैतूल जिले में बने बड़े-छोटे डेमों से सिंचाई सुविधा विहीन इलाको में सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। सिंचाई सुविधा मिलने से किसान समृद्ध हो रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकारों ने महानगरों से लेकर गांव-गांव में विकास कार्य करवाने के साथ ही जन-जन को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई है।
केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीएम आवास योजना से बेघरो को पक्के मकान की सौगात मिली है साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। जिपं सदस्य श्रीमती गायकी ने मतदाताओं से अपील की कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और जन-जन की समृद्धि खुशहाली के लिए भाजपा को वोट देकर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दें। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने आत्मीयता से स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृष्णा गायकी के जनसंपर्क में रमेश गीद, गिरधर पटेल, रामराव पंडाग्रे, इन्द्रदेव कोसे, यादोराव सराटकर, नारायण दाबड़े, संदीप वंजारे, गजानंद पंडाग्रे, माया सराटकर, मनीषा, बाली सहित भाजपा नेता, भाजपा नेत्रियां और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पाल ने महूपानी प्रोजेक्ट के खिलाफ जारी करवाया था झूठा प्रेस नोट
हेमंत सरियाम ने कोतवाली थाने में प्रफुल्ल के खिलाफ की शिकायत
बैतूल। जिले के किसानों और युवाओं को तरक्की की राह दिखाने वाले महूपानी ग्राम स्थित भारती एग्रो क्लस्टर प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस द्वारा करवाई गई झूठी बयान बाजी एवं भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को बदनाम करने के लिए रची गई साजिश का पर्दाफाश हो गया है। यह साजिश कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा के कमानी गेट कोठीबाजार स्थित डागा हाउस में रची गई थी।
भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, जयस के पूर्व जिला संरक्षक एवं बैतूल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत सरियाम द्वारा कोतवाली थाना बैतूल में 13 नवम्बर को की गई शिकायत में खुलासा हुआ है कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विधायक निलय डागा के करीबी कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पाल ने उन्हें डागा हाउस कमानी गेट कोठीबाजार में 11 नवम्बर को बुलवाकर भूमिगत रखने की धमकी देकर महूपानी प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रेस नोट जारी करने के लिए कुछ कागजों पर साइन करवाये थे। हेमंत सरियाम ने कोतवाली थाना में दिए शिकायती आवेदन में प्रफुल्ल पाल के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने एवं उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत सरियाम द्वारा पुलिस में की गई शिकायत से महूपानी प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों की साजिश का पर्दाफाश हो गया है।
17 तारीख तक भूमिगत रखनें की दी थी धमकी
थाना प्रभारी कोतवाली थाना बैतूल 13 नवम्बर को निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत सरियाम द्वारा की गई शिकायत में उल्लेख किया कि प्रफुल्ल पाल ने उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को समर्थन देने के लिए कहा गया था और 11 नवम्बर को डागा हाउस कमानी गेट बैतूल बुलाकर कहा था कि हेमंत खण्डेलवाल द्वारा महुपानी में बनाई गई कंपनी के खिलाफ प्रेस नोट जारी करना है। हेमंत सरियाम ने कहा कि इस कंपनी से तो क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। तब प्रफुल्ल पाल ने कहा कि अन्य बातों पर ध्यान मत दो कागजों पर साइन करों। जब हेमंत सरियाम ने साईन करने से मना किया तो प्रफुल्ल पाल कहने लगा कि तुम जानते हो कहां बैठे हो? तुम गोंड जाति के हो तुम्हारी औकात नहीं कि यहां से बाहर निकल सको। 17 तारीख तक तुम्हें भूमिगत कर रख दूंगा।
डर के कारण प्रफुल्ल के कहने पर कागजों पर किए साइन
कोतवाली थाने में की गई शिकायत में हेमंत सरियाम ने उल्लेख किया कि प्रफुल्ल पाल द्वारा उन्हें जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर भूमिगत करने की धमकी दी थी। जिससे डर के कारण प्रफुल्ल पाल के कहने पर उन्होंने कागजों पर साइन किए थे। हेमंत सरियाम ने बताया कि उन्होंने कागज पर सिर्फ ”भाजपा सरकार रहने के बावजूद बैतूल विकासखण्ड में पेसा एक्ट पर कोई विशेष ध्यान नही दिया गया” लिखा था। मैने महूपानी प्रोजेक्ट एवं भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के खिलाफ न तो कोई आरोप लगाए और न ही आरोपों से संबंधित प्रेस नोट जारी किया गया।
सोशल मीडिया एवं अखबार की खबर से मेरा कोई संबंध नहीं
बैतूल विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत सरियाम ने बताया कि महुपानी प्रोजेक्ट को लेकर हेमंत खण्डेलवाल के खिलाफ मेरे हवाले से प्रकाशित खबर न तो मेरे द्वारा जारी की गई और न इससे मेरा कोई संबंध है। मेरे हवाले से प्रकाशित खबर से मैं आश्चर्यचकित हंू। श्री सरियाम ने उनके हवाले से महूपानी प्रोजेक्ट को लेकर हेमंत खण्डेलवाल के खिलाफ खबर जारी करने की साजिश रचने वाले प्रफुल्ल पाल के खिलाफ बैतूल कोतवाली थाने में शिकायत कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
- Read Also : betul election news : 40 सालों से भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ, भाजपा में ही रहूँगा: रामदयाल अमरूते
महूपानी प्रोजेक्ट से युवाओं को मिलेगा रोजगार
बैतूल विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत सरियाम ने कोतवाली थाने में दिए आवेदन में उल्लेख किया कि जब प्रफुल्ल पाल ने उन्हें भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के महुपानी प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रेस नोट जारी करने के लिए कहा तो मैने प्रफुल्ल पाल से कहा कि महूपानी प्रोजेक्ट से तो क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसलिए उन्होंने कागजों पर साइन करने से मना कर दिया था। लेकिन प्रफुल्ल पाल द्वारा भूमिगत करने की धमकी देने से उन्होंने डर कर कागजो पर साइन तो किए थे परन्तु उन कागजो पर महूपानी प्रोजेक्ट का उल्लेख नही था।