पूर्व सरपंच-सचिव नहीं दे रहे थे नवनिर्वाचित को प्रभार, कलेक्‍टर से हई शिकायत, रात 9 बजे जनपद सीईओ ने गांव जाकर सौंपा प्रभार

Dhanshree Dongre

▪️ दीनू पवार, साईंखेड़ा

मप्र के बैतूल में ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat elections) में निर्वाचित होने के बाद भी पूर्व सरपंच और सचिव द्वारा प्रभार नहीं सौंपा जा रहा था। इसकी शिकायत जब कलेक्‍टर और जिला पंचायत सीईओ से की गई तो तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए रात 9 बजे जनपद सीईओ गांव पहुंचे और नवनिर्वाचित सरपंच को प्रभार दिलाया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बानूर की नवनिर्वाचित सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे को निर्वाचित हुए 2 माह से ऊपर हो गया था, लेकिन यहां के पूर्व सरपंच एवं सचिव द्वारा अभी तक उन्‍हें प्रभार नहीं सौपा गया था। इसकी शिकायत उन्‍होंने जिला पंचायत सीईओ एवं कलेक्टर को जन सुनवाई में की थी। इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण दस्तावेज सामग्री प्रदान कर विगत समस्त वसूले करो की जानकारी देकर प्रभार जल्द दिलाने की मांग की थी।

जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर तत्‍काल कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत सीईओ मनीष शेंडे गुरूवार रात 9 बजे बानूर पहुंचे और उन्‍होंने सरपंच धनश्री डोंगरे को बुलाकर सरपंच का प्रभार सौंपा। भाजपा नेता विशाल डोंगरे ने बताया कि 2 माह पूर्व हुए चुनाव में उनकी पत्‍नी धनश्री सरपंच के लिए निर्वाचित हुई थी, लेकिन यहां के पूर्व सरपंच सचिव के साथ मिलकर उन्‍हें प्रभार नहीं सौंप रहे थे। जनसुनवाई में शिकायत के बाद जनपद सीईओ ने रात में आकर प्रभार दिलाया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News