Govt Vacancy: राजस्थान में लेब असिस्टेंट के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1012 लैब असिस्टेंट की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा बुधवार, 16 मार्च 2022 को जारी विज्ञापन (सं. 04/2022) के अनुसार साइंस, जियोग्राफी और होम साइंस सब्जेक्ट में लैब असिस्टेंट की भर्ती की जानी है। इनमें जियोग्राफी के लिए 128, होम साइंस के लिए 37 वैकेंसी और बाकी साइंस के लिए है।

रिक्त पद : 1012

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख: 25 मार्च 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 23 अप्रैल 2022

योग्यता

उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषयों के साथ सीनियरसेकेंडरी की परीक्षा पास किया होना चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने एवं राजस्थान की संस्कृति का नॉलेज जरूरी है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क भी भरना होगा। इसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे।

न्यूज सोर्स : https://dainik-b.in/53ZH83Agtob

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment