राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1012 लैब असिस्टेंट की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा बुधवार, 16 मार्च 2022 को जारी विज्ञापन (सं. 04/2022) के अनुसार साइंस, जियोग्राफी और होम साइंस सब्जेक्ट में लैब असिस्टेंट की भर्ती की जानी है। इनमें जियोग्राफी के लिए 128, होम साइंस के लिए 37 वैकेंसी और बाकी साइंस के लिए है।
रिक्त पद : 1012
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख: 25 मार्च 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 23 अप्रैल 2022
योग्यता
उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषयों के साथ सीनियरसेकेंडरी की परीक्षा पास किया होना चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने एवं राजस्थान की संस्कृति का नॉलेज जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क भी भरना होगा। इसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे।
न्यूज सोर्स : https://dainik-b.in/53ZH83Agtob