Good News for Guest Teachers: सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को सौंपी जाएगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, बनाए जाएंगे उप प्राचार्य

Good News for Guest Teachers
Credit : Patrika

Good News for MP Guest Teachers: मध्य प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) के लिए अच्छी खबर है। सरकार द्वारा उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता वाले सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) में बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इन स्कूलों में उन्हें उप प्राचार्य (deputy principal) बनाया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी किए जा चुके हैं।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 70000 अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर वे लंबे समय से आंदोलन भी कर रहे हैं। इस बीच सरकार की तरफ से उनके लिए एक अच्छी खबर आई है। सरकार ने उनकी योग्यता पर फिर भरोसा जताया है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूलों की कमान अतिथि शिक्षकों को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है। उन्हें इन स्कूलों में डिप्टी प्रिंसिपल का पद दिया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। संचालनालय द्वारा जारी पत्र क्रमांक 409, दिनांक 7 सितंबर 2022 के माध्यम से कमिश्नर लोक शिक्षण संचालनालय अभय वर्मा द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य एवं हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य को सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी नवीन व्यवस्था के बारे में बताया गया है।

संदर्भित निर्देश की कंडिका 1.5 के अनुसार विद्यालय में नियमित शिक्षक के अवकाश प्रशिक्षण इत्यादि के कारण नियमित शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि हेतु अतिथि शिक्षक को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि विद्यालय में अध्यापन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

▪️ अतिथि शिक्षक की यह व्यवस्था शॉर्ट टर्म वैकेंसी अपडेट करने के बाद की जा सकेगी। अतिथि शिक्षकों की यह व्यवस्था निम्न 3 आधारों पर की जा सकती है।

▪️ हायर सेकेंडरी विद्यालयों में प्रभार संभाल रहे व्याख्याता/ उच्च माध्यमिक शिक्षक के विषय पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जा सकती है।

▪️ एक परिसर एक शाला हाई स्कूल कक्षा 1 से 10 /कक्षा 6 से 10 में प्रभार संभाल रहे उच्च माध्यमिक शिक्षक/ उच्च श्रेणी शिक्षक /माध्यमिक शिक्षक के विषय पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जा सकती है।

▪️ सीएम राइम्स विद्यालयों में उप प्राचार्य का पद संभाल रहे व्याख्याता उच्च माध्यमिक शिक्षक के विषय पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जा सकती है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News