कोरोना काल में पिछले दो साल से बंद स्विमिंग पुल (swimming pool) पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के प्रयास से जल्द ही फिर से शुरू होगा। स्विमिंग पुल फिर से शुरू करने के लिए श्री खंडेलवाल ने नपा सीएमओ अक्षत बुंदेला से चर्चा की। जिस पर श्री बुंदेला ने 1 अप्रैल से स्विमिंग पुल फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया है।
सोमवार 28 मार्च को शहर के तैराकी सदस्यों ने पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की और उनसे कोरोना काल में पिछले दो वर्षों से बंद विवेकानंद वार्ड स्थित स्विमिंग पुल पुन: शुरू करने की मांग की। सदस्यों की मांग पर पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल ने बैतूल नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला से चर्चा कर स्विमिंग पुल पुन: शुरू करने को कहा।
इस पर सीएमओ अक्षत बुंदेला ने 1 अप्रैल से स्विमिंग पुल शुरू करने का आश्वासन दिया है। स्विमिंग पुल पुन: शुरू होने की खबर से तैराकी सदस्यों में हर्ष व्याप्त है। स्विमिंग पुल बंद होने के कारण तैराकी के शौकीनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। यहां तक कि तैराक बनने के इच्छुक बच्चे जहां तैराकी सीख नहीं पा रहे थे वहीं तैराकी कर रहे बच्चों की प्रेक्टिस नहीं हो पा रही थी।