बैतूल जिले में सतपुड़ा के घने जंगल हनुमान डोल में विराजमान चमत्कारी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर इस बार विशाल स्तर पर भंडारा का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस दिन श्रद्धालुओं को हनुमान डोल तक जाने और वापस आने के लिए ना तो खुद का वाहन ले जाना होगा और ना ही बस का किराया देना होगा। श्रद्धालुओं को हनुमान तक ले जाने और वापस लाने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल की ओर से कमानी गेट बैतूल से सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
हनुमान डोल मंदिर में हनुमान जयंती भव्य स्तर पर मनाने को लेकर हनुमान डोल समिति की बैठक समिति अध्यक्ष राहुल चिंटू शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के पूर्व मंदिर परिसर एवं आस-पास करीब दो घंटे तक श्रमदान से साफ- सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक पन्नी आदि को एकत्र कर नष्ट किया गया।
Ram Navami : जय श्रीराम नाम से गूंज उठा आमला शहर, निकली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत-सत्कार
बैठक में अध्यक्ष राहुल चिंटू शर्मा ने हनुमान जयंती पर होने वाले आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रात:काल से हनुमान जी का विशेष श्रृंगार आदि अनुष्ठान होगा। प्रात: दस बजे से हवन प्रारंभ होगा। आरती उपरांत प्रात: 11 बजे से विशाल स्तर पर भंडारा होगा।
बैठक में मुकेश खंडेलवाल, ब्रजकिशोर टीटू पांडे, धर्मेद्र गोठी, पीजे शर्मा, अनिल सिंह ठाकुर, राज सिंह (पिंटू) परिहार, अजय दुबे, शैलेश गुबरेले, अमरीश सोनू शर्मा, रिक्कू किलेदार, राजेश शर्मा, निकेश सिंह ठाकुर, पंजाबराव पंवार, अरविंद सोनी एवं मंदिर पुजारी विजेंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित थे।