Good News : दद्दा की जयंती पर हनुमान डोल जाने रहेगी निःशुल्क बस व्यवस्था, विशाल स्तर पर होगा भंडारा

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल जिले में सतपुड़ा के घने जंगल हनुमान डोल में विराजमान चमत्कारी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर इस बार विशाल स्तर पर भंडारा का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस दिन श्रद्धालुओं को हनुमान डोल तक जाने और वापस आने के लिए ना तो खुद का वाहन ले जाना होगा और ना ही बस का किराया देना होगा। श्रद्धालुओं को हनुमान तक ले जाने और वापस लाने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल की ओर से कमानी गेट बैतूल से सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

    अद्भुत : धार्मिक नगरी ओरछा में मना ऐतिहासिक राम जन्मोत्सव, पांच मिनट में एक साथ जगमगा उठे पांच लाख दीपक

    हनुमान डोल मंदिर में हनुमान जयंती भव्य स्तर पर मनाने को लेकर हनुमान डोल समिति की बैठक समिति अध्यक्ष राहुल चिंटू शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के पूर्व मंदिर परिसर एवं आस-पास करीब दो घंटे तक श्रमदान से साफ- सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक पन्नी आदि को एकत्र कर नष्ट किया गया।

    Ram Navami : जय श्रीराम नाम से गूंज उठा आमला शहर, निकली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत-सत्कार

    बैठक में अध्यक्ष राहुल चिंटू शर्मा ने हनुमान जयंती पर होने वाले आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रात:काल से हनुमान जी का विशेष श्रृंगार आदि अनुष्ठान होगा। प्रात: दस बजे से हवन प्रारंभ होगा। आरती उपरांत प्रात: 11 बजे से विशाल स्तर पर भंडारा होगा।

    जय-जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजी पवित्र नगरी, अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर की आकर्षक झांकी के साथ निकली शोभायात्रा

    बैठक में मुकेश खंडेलवाल, ब्रजकिशोर टीटू पांडे, धर्मेद्र गोठी, पीजे शर्मा, अनिल सिंह ठाकुर, राज सिंह (पिंटू) परिहार, अजय दुबे, शैलेश गुबरेले, अमरीश सोनू शर्मा, रिक्कू किलेदार, राजेश शर्मा, निकेश सिंह ठाकुर, पंजाबराव पंवार, अरविंद सोनी एवं मंदिर पुजारी विजेंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment