Gold Silver Rate Today : सोना और चांदी के भाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बुधवार को भी इन दोनों कीमती धातुओं के दामों में तेजी का रूख रहा। मंगलवार के मुकाबले आज भी सोना और चांदी दोनों की ही कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा बुधवार को जारी सोना-चांदी की कीमतों के अनुसार आज 999 शुद्धता वाले सोने की 10 ग्राम के दाम 78703 रुपये है। जबकि कल इसके शुरूआती भाव 78232 रुपये थे और यह 78251 पर बंद हुए थे।
इसी तरह 995 की शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के दाम आज 78388 रुपये हैं। कल इसके शुरूआती भाव 77919 रुपये थे और 77938 रुपये पर यह बंद हुए थे।
आज 916 की शुद्धता वाले सोने के दाम 72092 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि कल सुबह इसके शुरूआती दाम 71661 रुपये थे और यह 71678 रुपये पर बंद हुए थे।
750 शुद्धता वाले सोने के आज दाम 59027 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। जबकि कल सुबह इसके शुरूआती दाम 58674 रुपये थे और यह थोड़ा बढ़कर 58688 तक पहुंचा था।
इसके अलावा आज 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 46041 रुपये हैं। जबकि कल सुबह इसके शुरूआती दाम 45766 रुपये थे और यह 45777 पर पहुंच कर बंद हुआ था। इस तरह जाहिर है कि सभी तरह के सोने के भाव आज बढ़े हैं।
चांदी के यह रहे दाम
इसी तरह आज 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के दाम 99151 रुपये हैं। कल चांदी के शुरूआती दाम 97635 रुपये थे और यह बढ़कर 98372 रुपये तक पहुंच कर बंद हुई थी।
मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से
एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे केवल सोना और चांदी भर के रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।
मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव
यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com