Gold Silver Rate : सोना और चांदी के दामों में गुरुवार को फिर परिवर्तन हुआ है। आज सोने के दाम एक बार फिर उछले हैं। इसके विपरीत चांदी के दामों में थोड़ी गिरावट आई है। बीते कुछ दिनों से सोना-चांदी दोनों के ही दाम बढ़ रहे थे, लेकिन आज चांदी के दामों का रूख इसके विपरीत रहा।
आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा कल बुधवार को सोना-चांदी के भाव जारी नहीं किए गए थे। वहीं आज 21 नवंबर 2024 को जारी भाव के अनुसार आज 999 शुद्धता वाले सोने के भाव 76559 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 76252 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 70128 रुपये, 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 57419 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 44787 रुपये हैं। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 90620 रुपये हैं।
मंगलवार को यह थे सोना-चांदी भाव
इससे पहले मंगलवार को 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम की कीमत 75540 रुपये से शुरू हुई थी और 75873 पर बंद हुई थी। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 75237 रुपये से शुरू होकर 75569 रुपये पर बंद हुई। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 69195 रुपये से शुरू होकर 69500 रुपये पर बंद हुए।
Read Also : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : बेटियों के हाथ पीले करने सरकार देती है 55 हजार की सहायता
750 शुद्धता वाले सोने के भाव 56655 रुपये से शुरू होकर 56905 रुपये पर बंद हुए और 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 44191 रुपये से शुरू होकर 44386 रुपये पर बंद हुए। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 90843 रुपये से शुरू होकर 90956 रुपये पर बंद हुए थे।
Read Also : Ma Tapti Multai : शुरू हुई कड़ाके की ठण्ड, मां ताप्ती को सुबह-शाम ओढ़ा रहे शाल, पहना रहे टोपा
सोमवार को यह थे गोल्ड-सिल्वर के रेट
इससे पूर्व सोमवार 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 74605 रुपये से शुरू हुए थे और 74808 पर बंद हुए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 74306 रुपये से शुरू होकर 74508 पर बंद हुए थे, 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 68338 रुपये से शुरू होकर 68524 पर बंद हुए थे।
750 शुद्धता वाले सोने के भाव 55954 रुपये पर शुरू होकर 56106 पर बंद हुए थे। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 43644 रुपये से शुरू होकर 43763 पर बंद हुए थे। इसी तरह 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव 88947 रुपये से शुरू होकर 89289 रुपये पर बंद हुए थे।
मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव
यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से
एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना और चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com