Gold Silver Price Today (21 March 2024) : शादी सीजन के इस दौर में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। एमसीएक्स और रिटेल बाजार में सोने-चांदी के दाम आज सातवें आसमान के पार है। एक्सपर्ट्स ने चांदी का भाव 79566 तक जाने की संभावना जताई है इस समय चांदी 1130 रुपए की उछाल के साथ 76445 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही है। वहीं आज सोना 66778 रुपए क्रॉस कर चुका है। चलिए जानते है आज के ताजा रेट।
चलिए जानते आज के सोने-चांदी के ताजा रेट….
कितना महंगा हुआ सोना (Gold Silver Price Today)
सोने का भाव करीब 1000 रुपए की मजबूती के साथ नए रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा। 10 ग्राम सोने का भाव 66701 रुपए पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में भाव 66778 रुपए तक भी पहुंचा, जोकि अब तक का सबसे महंगा रेट है।
क्या है चांदी के भाव (Gold Silver Price Today)
आज चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है, जोकि 1130 रुपए की उछाल के साथ 76445 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही। शुरुआती कारोबार में भाव 78323 रुपए तक भी पहुंची। बता दें कि चांदी की ऑल टाइम हाई लेवल 79566 रुपए प्रति किलोग्राम है।
सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही। बता दें कि सोना 2200 डॉलर प्रति ऑन्स के पार ट्रेड कर रहा, जोकि शुरुआती कारोबार में 2224 डॉलर तक भी पहुंचा। सोने का यह रेट नया ऑल टाइम हाई है। चांदी भी 3% की मजबूती के साथ रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गई।
- यह भी पढ़ें: Neuralink Brain Chip: Elon Musk ने इंसान के दिमाग में लगाई चिप, बिना हाथ के लैपटॉप किया कंट्रोल, देखें वीडियो
इससे पहले बुधवार को सर्राफा बाजारों में सोना 65689 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआा था। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट सोना 65426 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। 22 कैरेट सोना 60171 और 18 कैरेट गोल्ड 49267 रुपये पर बंद हुआ था। इस बीच 14 कैरेट सोने का रेट 38428 रुपये पर पहुंच गया। चांदी 73886 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
- यह भी पढ़ें: Farmer Training: इन दो दिग्गज संस्थानों ने मिलाया हाथ, देश भर के छोटे किसानों को उत्पादन बढ़ाने मिलेगा प्रशिक्षण
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇