Gold Silver Price Today: सोना खरीदारों की बल्ले-बल्ले, जानें सोने-चांदी के ताजा भाव

Gold Silver Price Today: सोना खरीदारों की बल्ले-बल्ले, जानें सोने-चांदी के ताजा भाव
Source – Social Media

Gold Silver Price Today: प्रतिदिन के अनुसार सोने चांदी में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। अगर आप भी नए साल में सोने-चांदी खरीदने या निवेश करने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्‍छी खबर हो सकती है। आइए, जानते हैं क्‍या है आज के सोने-चांदी के भाव…

बीते दिन यानी रविवार को जहां 24 कैरेट सोने का भाव 56,180 था। वहीं आज सोमवार 24 कैरेट सोने का भाव 56,020 है। आज सोने के भाव में गिरावट है। वहीं 22 कैरेट सोने की बात करें तो बीते दिन 22 कैरेट सोने का भाव 51,500 रूपए था। आज 22 कैरेट सोने का भाव 51,350 रूपए है। इस तरह 22 कैरेट सोने के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी का भाव आज 66,800 रूपए है। वहीं बीते दिन चांदी का भाव 67,500 रूपए रहा था। मतलब चांदी के भाव थोड़े से घटे हैं।

जानें आज का सोने चांदी का दाम |Gold Silver Price Today

गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं- गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।

आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today

आज भी चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। चांदी का भाव आज 66,800 रूपए किलो है।

Credit – Social Media

कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना (Gold Silver Price Update)

  • 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
  • 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
  • 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
  • 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
  • 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी

Also Read : The Kapil sharma Show: जब अक्षय कुमार ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, तब कपिल शर्मा की मां ने खोली पोल, बताया बेटे के बचपन का किस्‍सा

सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान (Gold Silver Price Today)

ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

टीप- ऊपर दिए गए सोने चांदी के भाव अलग-अलग शहरों में भिन्‍न हो सकते हैं। आप अपने शहर का वास्‍तविक सोने चांदी का भाव जानने के लिए टोल फ्री नंबर 8955664433 पर संपर्क कर सकते हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News