Gold-Silver Price Today (October 12, 2022) : इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं के दाम में कमी आने से घरेलू बाजार में भी गिरावट देखी जा रही है। पिछले दिनों सोना की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज किए जाने के बाद इसमें उठा-पटक का दौर बना हुआ है। दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपया भी निचले स्तर पर है। दिवाली और धनतेरस से पहले मंगलवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) और सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख देखा गया।
MCX पर नीचे आया सोना-चांदी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 131 रुपये की गिरावट के साथ 50892 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले सोमवार के सेशन में यह 51023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी 514 रुपये की गिरावट के साथ 58588 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। इससे पहले इसकी क्लोजिंग 59102 रुपये किलो पर हुई थी।
आज का सोने का भाव
गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं-
मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।
आज का चांदी का भाव
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, बड़ोदा और लखनऊ में चांदी के रेट 58,500 रुपये प्रति किलो पर हैं।
9 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा सोना
कुछ दिन पहले डॉलर के मुकाबले रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सोना 9 महीने के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि इसके बाद सोने की कीमत में तेजी आई है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 349 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 50771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 टंच चांदी 1,068 रुपये प्रति किलो गिरकर 57881 रुपये पर पहुंच गई।
कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना
- 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
- 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
- 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
- 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
- 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
- 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
- 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
- 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी
सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
Source:Goodreturns
https://www.betulupdate.com/34159/