Gold-Silver Price Today: धनतेरस-द‍िवाली से पहले सोने-चांदी में र‍िकॉर्ड तोड़ ग‍िरावट, चेक करें आज का लेटेस्‍ट रेट

By
Last updated:
Gold-Silver Price Today: धनतेरस-द‍िवाली से पहले सोने-चांदी में र‍िकॉर्ड तोड़ ग‍िरावट, चेक करें आज का लेटेस्‍ट रेट
Gold-Silver Price Today (October 12, 2022)

Gold-Silver Price Today (October 12, 2022) : इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्‍य धातुओं के दाम में कमी आने से घरेलू बाजार में भी ग‍िरावट देखी जा रही है। प‍िछले द‍िनों सोना की कीमत में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट दर्ज क‍िए जाने के बाद इसमें उठा-पटक का दौर बना हुआ है। दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपया भी न‍िचले स्‍तर पर है। द‍िवाली और धनतेरस से पहले मंगलवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) और सर्राफा बाजार में ग‍िरावट का रुख देखा गया।

MCX पर नीचे आया सोना-चांदी

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 131 रुपये की ग‍िरावट के साथ 50892 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले सोमवार के सेशन में यह 51023 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी 514 रुपये की ग‍िरावट के साथ 58588 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। इससे पहले इसकी क्‍लोज‍िंग 59102 रुपये क‍िलो पर हुई थी।

आज का सोने का भाव

गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं-

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।

Today Gold-Silver Rate | Gold-Silver Rate Today | Gold-Silver Latest Rate | Gold-Silver Rate aaj ka bhav | Gold-Silver Rate| फिर से औंधे मुंह गिरा सोना-चांदी, यहां जानें आज के ताजा दाम - Betulupdate

आज का चांदी का भाव

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, बड़ोदा और लखनऊ में चांदी के रेट 58,500 रुपये प्रति किलो पर हैं।

9 महीने के सबसे न‍िचले स्‍तर पर पहुंचा सोना

कुछ द‍िन पहले डॉलर के मुकाबले रुपये के न‍िचले स्‍तर पर पहुंचने के बाद सोना 9 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गया था। हालांक‍ि इसके बाद सोने की कीमत में तेजी आई है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 349 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 50771 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 टंच चांदी 1,068 रुपये प्रत‍ि क‍िलो गि‍रकर 57881 रुपये पर पहुंच गई।

Today Gold-Silver Rate | Gold-Silver Rate Today | Gold-Silver Latest Rate | Gold-Silver Rate aaj ka bhav | Gold-Silver Rate| सोना-चांदी का ताजा भाव, जानें आज के ताजा दाम - Betulupdate

कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना

  • 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
  • 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
  • 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
  • 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
  • 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी

Today Gold-Silver Rate | Gold-Silver Rate Today | Gold-Silver Latest Rate | Gold-Silver Rate aaj ka bhav | Gold-Silver Rate| सोना-चांदी का ताजा भाव, जानें आज के ताजा दाम - Betulupdate

सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

Source:Goodreturns

https://www.betulupdate.com/34159/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News