Gold rate today: गुड न्यूज! अक्षय तृतीया से पहले खरीदे सस्ता सोना, देखें क्या है आज का भाव

By
On:
Gold rate today: गुड न्यूज! अक्षय तृतीया से पहले खरीदे सस्ता सोना, देखें क्या है आज का भाव
Source: Credit – Social Media

Gold rate today (17 April 2023): वायदा बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच आज सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई है। कुछ दिनों में अक्षय तृतीया आ रही है और सोना और चांदी खरीदने का अभी सही मौका भी बन रहा है, क्योंकि बीते 2 दिनों से सोने और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। इसके अलावा एक्सपर्ट इससे अच्छा मौका भी मान कर चल रहे हैं। यदि आप शादी के लिए सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आज आपके लिए बेहतरीन मौका हैं। तो चलिए देखते हैं आज के 22 कैरेट (22 Carat Gold) और 24 कैरेट गोल्ड (24 Carat Gold) के दाम…

आज सोने का भाव (Gold rate today)

खरमास खत्म होते ही देश में शादियों की शुरुआत हो चुकी है और सोने-चांदी के भाव भी परवान चढ़ रहे हैं। आज (17 April 2023) को जहां 24 कैरेट सोने का भाव 61,040 रुपए पर आ गया है। 22 कैरेट सोने की बात करें तो आज (15 April 2023) सोने का भाव 55,950 रूपए हैं। जो पिछले कारोबारी दिन 56,650 रूपए थे। इस तरह 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में बदलाव दर्ज किया गया है।

जानें आज का सोने का दाम | Gold Price Today

गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं- गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 55,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।

आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today

आज चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट देखी गई है एक ही दिन में 1100 रुपए की गिरावट के साथ आज चांदी का भाव 78,500 रूपए किलो है।

इस तरह तय होते हैं सोने चांदी के दाम

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है। जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है। हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है। इसमें कुछ और चार्ज के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है।

इस एप से कर सकेंगे चेक

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने नियम बदले तो है। इसके साथ ही लोगों को सहूलियत भी दी है। सरकार ने BIS केयर एप भी लॉन्च किया है। इसके जरिये से आप HUID नंबर में दी गई जानकारी को आसानी से जान सकेंगे। इसके लिए आपको इस BIS केयर एप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा, वहीं इंस्टॉल करने के बाद इसमें HUID नंबर को डालना होगा। जैसे ही आप HUID नंबर को इस एप के जरिये सर्च करेंगे वैसे ही आपको ज्वैलर्स का नाम, हॉलमार्किंग की तारीख, हॉलमार्किंग सेंटर का पता और गोल्ड ज्वैलरी की शुद्धता के बारे में पता लग जायेगा।

मिस्ड कॉल से पता करिए सोने का भाव (Gold rate today)

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News