Gold Price Today : इंटरनेशनल मार्केट (international market gold price) में तेजी के चलते अक्षय तृतीया (aaj ka sone ka bhav) के बाद देश में सोना एक बार फिर महंगा होने लगा है। देश के कुछ हिस्सों में सोने के रेट में 1250 रुपए तक उछाल देखने को (latest Gold-silver price) मिला है।
अक्षय तृतीया से आए इस बदलाव के बाद अगर सोना-चांदी के दाम अगर इसी तरह बढ़ते रहे तो इस बार फिर रिकॉर्ड (gold price today) टूटेगा। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आपके शहर में अब कितनी हो गई हैं सोने-चांदी की कीमतें |
जाने लेटेस्ट रेटस्-
दिल्ली में 73510 रुपए, मुंबई में 73360, चेन्नई में 73640, लखनऊ में 73510 और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 73360 रुपए तोला हैं।
- यह भी पढ़ें: LIC New Scheme : LIC की इस स्कीम से हो जाएंगे मालामाल, 45 रुपए के इन्वेस्टमेंट में पाए 25 लाख
इंदौर में इतना महंगा हुआ सोना
शादी ब्याह के सीजन के चलते उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर से इंदौर में सोने के भाव ने (Indore gold price) छलांग लगाई है। सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक ऐसे में आने वाले शादी के सीजन में सोना-चांदी महंगा होने का पूरा अनुमान है। इस बार सोने के भाव 1250 रुपए तक (aaj ka chandi ka bhav) महंगे हो गए हैं। इसी के साथ सोने का रेट 72 हजार रुपए के पार पहुंच गया है। सर्राफा व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और बढ़ेंगी।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion: अगर खुद को समझते हैं बादशाह तो 5 सेकेंड में ढूंढ निकालो “O”, खोज लिया तो कहलाएंगे वीरो के वीर
सोना-चांदी के भाव में आई इतनी तेजी
इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी 72850 रुपये, वहीं 22 कैरेट सोना 69,420 रुपये 10 ग्राम है। वहीं, चांदी चौरसा (latest gold rates) नकद में 1700 रुपये उछाल के साथ 82600 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। वहीं, दिल्ली में भी सोने के दाम 73 हजार के पार पहुंच गए है। सोना महंगा होने से जहां निवेशक एक तरफ खुश हैं, वहीं, इससे खरीदारी (latest silver rates) करने वाले लोगों को झटका लगा है। लगातार बढ़ रही सोने की कीमतों के चलते सोना खरीदारों की पहुंच से दूर होता (10 gram gold rate) जा रहा है।
ऐसे चेक करें ताजा रेट (Gold Price Today)
घर बैठे सोने का रेट पता करने के लिए, 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी।कुछ ही देर में SMS के ज़रिए रेट्स मिल जाएंगे।इसके अलावा, लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates।com पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा सोने से जुड़ी हर जानकारी के लिए Digi Gold ऐप या साइट पर भी जाया जा (sone ka bhav) सकता है।
यहां कीमत के अलावा, एक्सपर्ट एडवाइस भी दी जाती है। खासकर उन यूज़र के लिए जो सोने में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं। यहां से अपना ऑर्डर भी (latest gold-silver rates) बुक किया जा सकता है।
- यह भी पढ़ें: PM Kisan 17th Installment: इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा, भूलकर भी न करें ये गलतियां
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇