Gold and Silver Price : प्रतिदिन के अनुसार सोने चांदी में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिले है। अगर आप भी नए साल में सोने-चांदी खरीदने /निवेश करने का प्लान कर रहे है तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है । आइए जानते है क्या है आज के सोने-चांदी के भाव…
- Also Read : Dudh Se Cancer: दूध में मिलावट से बढ़ेंगे कैंसर रोगी, डब्ल्यूएचओ ने दिया परामर्श, जानिए क्या है पूरा सच ?
जहां बीते दिन 24 कैरेट सोने का भाव 56,730 था। आज 24 कैरेट सोने के भाव 57,110 था। आज में सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिली है। वही 22 कैरेट सोने की बात करें तो बीते दिन 22 कैरेट सोने का भाव 52,000 रूपए था। आज 22 कैरेट सोने का भाव 52,350 रूपए है। वही 22 कैरेट सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिली है। चांदी का भाव आज 72,100 रूपए है वही बीते दिन चांदी का भाव 72,900 रूपए रहा।
- Also Read : Train Cancelled today: आज फिर रद्द हुई 326 ट्रेन, सफर पर निकलने से पहले देख ले पूरी लिस्ट
जानें आज का सोने चांदी का दाम |Gold and Silver rate
गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं- गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।
आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today
आज भी चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है चांदी का भाव आज 72,100 रूपए किलो है
कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना
- 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
- 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
- 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
- 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
- 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
- 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
- 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
- 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी
Also Read : Rozgar Mela 2023 : कल देश के 71 हजार युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, PM वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान (Gold Silver Price)
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
टीप- ऊपर दिए गए सोने चांदी के भाव अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकते है, आप अपने शहर का वास्तविक सोने चांदी का भाव जानने के लिए टोल फ्री नंबर 8955664433 पर संपर्क कर सकते है।