GOAT New Poster: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की नई फिल्म ”द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” (GOAT) का नया पोस्टर रिलीज (GOAT New Poster) हो गया है। विजय ने कुछ समय पहले ही अपनी अगली एक्शन ड्रामा की अनाउंसमेंट किया था। अब विजय ने सोमवार को पोंगल के शुभ अवसर पर फिल्म का तीसरा पोस्टर रिलीज (GOAT New Poster) किया है। इसके बाद टी-सीरीज की तरफ से भी सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया है।
इस पोस्टर में थलापति विजय का जबरदस्त लुक देखा जा सकता है कि विजय एक कमांडो की ड्रेस में बंदूक लेकर बीच में खड़े हैं। उनके साथ उनका पूरा स्क्वॉड नजर आ रहा है। विजय के अलावा पोस्टर में मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा को भी देखा जा सकता है। प्रभुदेवा भी हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। उनके अलावा पोस्टर में एक्टर प्रशांत और अजमल नजर आ रहे हैं। (GOAT New Poster)
एक्शन अवतार में दिखे थलापति विजय (GOAT New Poster)
अभी तक आपने ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) में सिर्फ थलापति विजय का लुक देखा है, लेकिन पोंगल के मौके पर सभी के लुक रिवील कर दिए गए हैं। थलापति विजय ने एक्स (ट्विटर) पर आगामी फिल्म का पोस्टर आउट किया है। पोस्टर में थलापति विजय के साथ प्रभु देवा, प्रशांत और अजमल दिखाई दे रहे हैं। सभी मिलिटरी यूनिफॉर्म में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मिलिए GOAT स्क्वाड से।” (GOAT New Poster)
पोंगल के मौके पर फैंस इस तोहफे से काफी खुश हैं, सोशल मीडिया पर थलापति विजय और बाकी स्टारकास्ट के फैंस इस पोस्टर को खूब शेयर कर रहे हैं। साथ ही इस पोस्टर को खूब पसंद भी किया जा रहा है। फैंस ने पोस्टर पर कमेंट्स की बौछार कर दी है। फैंस को अब इस धमाकेदार फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में थलापति विजय का डबल रोल नजर आएगा, एक रोल में वो बूढ़े नजर आएंगे, वहीं दूसरे रोल में जवान दिखेंगे। थलापति विजय के अलावा फिल्म में मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू, माइक मोहन और जयराम जैसे स्टार नजर आएंगे। फिल्म में विजय के लुक की काफी चर्चा है, जिसके थ्री-डी स्कैन के लिए वो लॉस एंजेलिस भी गए थे। (GOAT New Poster)
कब रिलीज होगी विजय की आगामी फिल्म? (GOAT New Poster)
थलापति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का निर्देशन वेंकट प्रभु कर रहे हैं। वेंकट ने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। पहले इस फिल्म का नाम थलापति 68 था। एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म में विजय, प्रभु, प्रशांत और अजमल के अलावा स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, मोहन, जयराम और योगी बाबू भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है।
GOAT के अलावा थलापति विजय, शाह रुख खान के साथ एटली की अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकते हैं। फिलहाल, डायरेक्टर फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम कर रहे हैं। (GOAT New Poster)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇