GK Questions : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। (Interesting GK Quiz)
यह प्रश्न रोचक (Interesting GK Quiz) होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए। बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें। (GK Questions)
- Also Read: WC Railway Recruitment : रेल्वे ने निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, यहां करें आवेदन
आज का सवाल (Interesting GK Quiz) : भारत में कौन सी नोट इशू सिस्टम फॉलो की जाती है?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (GK Questions)
यहां देखें डेली जीके क्वेश्चन (GK Questions)
- प्रश्न. हाल ही में अगले 2 वर्षों में उत्तर प्रदेश राज्य में कितने और हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा?
उत्तर: 9
- प्रश्न. हाल ही में “United World Wrestling Rising Star of the Year 2023 ” के रूप में किसको नामित किया गया है?
उत्तर: अंतिम पंघाल
- प्रश्न. हाल ही में ADB ने भारत की विकास दर के अनुमान को बढ़ाकर कितना प्रतिशत किया है?
उत्तर: 6.7
- प्रश्न. हाल ही में रिलायंस ने बायोगैस पहल के लिए किधर बैंक के साथ साझेदारी की है?
उत्तर: डीबीएस बैंक
- प्रश्न. हाल ही में “Miss India USA 2023” का ख़िताब किसने जीता है?
उत्तर: रिजुल मैनी
- प्रश्न. हाल ही में दुनिया की शीर्ष 50 एशियाई हस्तियों की सूची (ब्रिटेन की) में शीर्ष स्थान पर कौन रहे हैं?
उत्तर: शाहरुख खान
- प्रश्न. हाल ही में राजस्थान में दो नए उप मुख्यमंत्री के रूप में किस – किस ने शपथ लिया है?
उत्तर: दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा
- प्रश्न. हाल ही में जारी मर्सर द्वारा 2023 गुणवत्तापूर्ण जीवन सूचकांक में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है?
उत्तर: हैदराबाद
- प्रश्न. हाल ही में किसको तेलंगाना राज्य का नया विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है?
उत्तर: गद्दाम प्रसाद कुमार
- प्रश्न. हाल ही में किसने पानी से आर्सेनिक और घातु आयनों को हटाने के लिए ‘अमृत’ तकनीक विकसित की है?
उत्तर: IIT मद्रास
- प्रश्न. हाल ही में कौन भारतीय क्रिकेटर वर्ष 2023 में गूगल के टॉप ट्रेंडिंग एथलीट की सूची में एकमात्र भारतीय क्रिकेटर बने है?
उत्तर: शुभमन गिल
18 दिसंबर करेंट अफेयर्स इन पीडीऍफ़ डाउनलोड
- Also Read: Business Idea: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 40 से 45 हजार रूपये की कमाई
आज के सवाल का जवाब (GK Questions)
जवाब – भारत में करेंसी-नोट्स इशू सिस्टम मिनिमम रिजर्व सिस्टम पर आधारित है। इसके तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 200 करोड़ रुपये का न्यूनतम रिजर्व रखना होता है, जिसमें सोने का सिक्का और सोने का बुलियन और विदेशी मुद्राएं शामिल होती हैं।
जनरल नॉलेज (Interesting GK Quiz) और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇