Gk Questions In Hindi : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।
बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
आज का सवाल : शराब पीने वाले इंसान में किस विटामिन की कमी हो जाती है?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (Gk Questions In Hindi)
यहां देखें डेली जीके क्वेश्चन (Gk Questions In Hindi)
- प्रश्न. कौन 16वें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य बने हैं?
उत्तर: मनोज पांडा
- प्रश्न. किसने ‘ZiG’ नामक एक नई स्वर्ण समर्थित मुद्रा शुरू की है?
उत्तर: जिम्बाब्वे
- प्रश्न. भारतीय सेना को किस देश से ‘इग्ला-एस (Igla-S) मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम’ मिला है?
उत्तर: रूस
- प्रश्न. कहाँ में ‘साइंस पार्क’ का निर्माण किया जाएगा?
उत्तर: नई दिल्ली
- प्रश्न. कौन मोंटे कार्लो मास्टर्स में मुख्य ड्रॉ मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने है?
उत्तर: सुमित नागल
- यह भी पढ़ें: Gk Questions In Hindi : दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका है?
- प्रश्न. किस देश की सेना ‘माउंट एवरेस्ट’ से कचरा इकट्ठा करने के लिए अभियान चलाएगी?
उत्तर: नेपाल
- प्रश्न. एक्सिस कैपिटल ने किसको नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर: ‘अतुल मेहरा’
- प्रश्न. हर वर्ष किस तिथि को ‘विश्व होम्योपैथी दिवस‘ मनाया जाता है?
उत्तर: 10 अप्रैल
- प्रश्न. किसने ‘बालिका सशक्तिकरण मिशन’ के नए संस्करण का शुभारंभ किया है?
उत्तर: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- प्रश्न. इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी द्वारा कहाँ में स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक फोरम का आयोजन किया जाएगा?
उत्तर: सिंगापुर
आज के सवाल का जवाब (Gk Questions In Hindi )
जवाब – नियमित शराबपीने वाले रोगियों में अक्सर एक या एक से अधिक विटामिन की कमी होती है। इन कमियों में सामान्यत: फोलेट, विटामिन बी-B6, थायमीन, और विटामिन ए शामिल हैं। हालांकि, यदि विटामिन की कमी का मुख्य कारण अपर्याप्त आहारी लेना होता है, तो इसमें अन्य संभावित तंत्रों का भी योगदान हो सकता है।
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇