Gk Questions In Hindi : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।
बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
- यह भी पढ़ें: Gk Questions In Hindi : वो कौन है, जिसके पास सुबह सिर गायब हो जाता है, पर रात में सिर आ जाता है?
आज का सवाल : दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका है?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (Gk Questions In Hindi)
यहां देखें डेली जीके क्वेश्चन (Gk Questions In Hindi)
- प्रश्न. किसने आई-लीग प्रतियोगिता 2023-24 का खिताब जीता है?
उत्तर: मोहम्मडन स्पोर्टिंग
- प्रश्न. कहाँ में भारतीय तटरक्षक बल के ‘जलीय केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर: तमिलनाडु
- प्रश्न. बॉलीवुड के किस दिग्गज सिनेमैटोग्राफर का 83 वर्ष की आयु में निधन हुआ है?
उत्तर: गंगू रामसे
- प्रश्न. भारत में हर वर्ष किस तिथि को ‘सीआरपीएफ शौर्य दिवस‘ (CRPF Valour Day) मनाया जाता है?
उत्तर: 9 अप्रैल
- प्रश्न. भारत और किस देश के बीच व्यापार समझौते के लिए सातवें दौर की बातचीत शुरू हुई है?
उत्तर: पेरू
- यह भी पढ़ें: GK Quiz In Hindi : वो कौन है, जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम को 3 पैरों पर चलता है?
- प्रश्न. किस – किस देश ने दक्षिण चीन सागर में अपना पहला ‘संयुक्त समुद्री अभ्यास’किया है?
उत्तर: जापान, अमरीका, फ़िलीपींस और ऑस्ट्रेलिया
- प्रश्न. कहाँ में बनाए जाने वाले ‘सितार’ और ‘तानपुरा’ को GI टैग प्रदान किया गया है?
उत्तर: महाराष्ट्र के छोटे से कस्बे मिरज
- प्रश्न. प्रसिद्ध लेखक सैम पित्रोदा द्वारा लिखित किस पुस्तक का विमोचन किया गया है?
उत्तर: द आइडिया ऑफ डेमोक्रेसी
- प्रश्न. भारतीय मूल की किस न्यूरोलॉजिस्ट को ब्रिटेन के विश्व स्तरीय शोध दल में शामिल किया गया है?
उत्तर: डॉ. अश्विनी केशवन
- यह भी पढ़ें: GK Quiz In Hindi : दुनिया में वो कौन सी जगह है, जहां नहीं है एक भी मर्द, शादी के लिए तरस रही लड़कियां?
आज के सवाल का जवाब (Gk Questions In Hindi )
जवाब – दरअसल, वो जानवर है भेड़िया, जिसे आज तक किसी ने कैद करने व पालने की हिम्मत नहीं दिखाई, क्योंकि भेड़िया वो जानवर है जिसे कैद में रहने की आदत नहीं है और अगर आप उसे सालों तक भी कैद करके पालते है, तो वो सालों बाद भी मौका मिलते ही आपको मार देगा। इसलिए भेड़िए को आज तक नहीं पाला गया है।
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇