Gk Questions In Hindi : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।
बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
- यह भी पढ़ें: Gk Questions In Hindi : बताइए वह कौन सी चीज है जो महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने के बाद चली जाती है?
आज का सवाल : बताइए वह कौन सी चीज है जो महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने के बाद चली जाती है?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (Gk Questions In Hindi)
यहां देखें डेली जीके क्वेश्चन (Gk Questions In Hindi)
- प्रश्न – हाल ही में जापान के राजदूत ने भारत में कहां शांति स्मारक का अनावरण किया है ?
उत्तर – नागालैंड
- प्रश्न – हाल ही में SBI जनरल ने किसे हेड प्रमुख संबंध समूह के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर – जाया त्रिपाठी
- प्रश्न – हाल ही में किसने भारतीय नौसेना के चीफ ऑफ पर्सनल का पदभार संभाला है ?
उत्तर – संजय भल्ला
- प्रश्न – हाल ही में किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी कॉलिन मुनरो ने क्रिकेट से सन्यास लिया है ?
उत्तर – न्यूजीलैंड
- प्रश्न – हाल ही में मिस टीन यूएसए 2023 ने अपना खिताब छोड़ा है उनका नाम क्या है ?
उत्तर – उमा सोफिया
यह भी पढ़ें: Interesting Quiz: क्या आपको पता है! कहां पर 42 साल रात और 42 साल तक दिन रहता है?
- प्रश्न – हाल ही में महाराणा प्रताप जयंती कब मनाई गई ?
उत्तर – 9 मई
- प्रश्न – हाल ही में किस देश की कंपनी ने मोमबत्ती के मोम से चलने वाले रॉकेट का परीक्षण किया है ?
उत्तर – जर्मनी
- प्रश्न – हाल ही में किस देश में माता तीर्थ औंसी उत्सव मनाया गया ?
उत्तर – नेपाल
- प्रश्न – हाल ही में RBI ने किस बैंक के मोबाइल एप पर प्रतिबंध हटा दिया है ?
उत्तर – BOB
आज के सवाल का जवाब (Gk Questions In Hindi)
जवाब – तारीख
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇