▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
Girl’s murder exposed : सारणी क्षेत्र के जंगल में छत्तीसगढ़ की युवती की हत्या (Chhattisgarh girl murdered) के मामले का खुलासा हो गया है। आरोपी ने युवती को यह झांसा देकर बुलाया था कि वह तांत्रिक के जरिए पैसों की बारिश करवा देगा। युवती जब यहां पहुंची तो आरोपी यह कहकर मुकर गया कि मैंने तो केवल उसे देखने के लिए बुलाया था। जब युवती पैसों के लिए अड़ गई तो आरोपी ने उसका कत्ल कर डाला।
सारणी टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि रावनदेव के जंगल में छत्तीसगढ़ के तालदेवी जांजगीर चांपा निवासी इमला मल्हार का शव मिला था। हत्या के आरोपी कन्हैया मोहबे निवासी बगडोना सारणी की निशानदेही पर मृतिका इमला के कपड़े, मेकअप का सामान, फोटो और पर्स बरामद किए हैं। आरोपी द्वारा हत्या का जुर्म कबूल (confess the crime) कर लिया गया है।
टीआई श्री हिंगवे ने बताया कि आरोपी ने युवती को यह झांसा देकर बुलवाया था कि यहां एक तांत्रिक है जो कि पैसों की बारिश करवा देता है। इसके अलावा मृतिका की बहन और जीजा के बीच रहे विवाद का समाधान भी तांत्रिक के जरिए करवाने का आश्वासन दिया था।
इन सबके चलते युवती यहां तक आ गई। यहां आने पर आरोपी उसे तांत्रिक के पास चलने के बहाने जंगल ले गया। वहां तांत्रिक नहीं मिला, वहीं आरोपी ने भी युवती से कह दिया कि कोई ऐसा तांत्रिक नहीं है बल्कि उसने उसे (युवती को) देखने भर के लिए बुलाया था। इस पर युवती एक लाख रुपये देने की जिद करने लगी। यह देख युवक ने उसकी हत्या ही कर डाली।
- Read Also : Death in accident: पुलिया से टकराई बाइक, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, साई खंडारा के पास हुआ हादसा
आरोपी ने पहले दो लोगों के द्वारा अपराध करने की जानकारी दी थी। लेकिन, बाद में अकेले ही हत्या कर साक्ष्य छिपाने की बात कहने लगा। आरोपी ने इमला को पहले डंडे और पत्थर से मारा। इसके बाद चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात 24 अगस्त को दोपहर में की गई।
- Read Also : Court decision : बलात्कारी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा, टैक्सी में सवार महिला को बनाया था हवस का शिकार
चार जगह फेंके कपड़े और सामान
मर्डर करने के बाद आरोपी कन्हैया रावनदेव से बगडोना के रास्ते जंगल-जंगल घर आया। इससे पहले चार अलग-अलग नदी, नालों में मृतिका के कपड़े, पर्स, मेकअप का सामान फेंका फिर एमजीएम के पीछे तालाब में नहाया। खून से सने कपड़े तालाब में फेंक दिए। आरोपी ने बताया कि टी शर्ट खून से सनी हुई थी। इसलिए पत्थर बांधकर फेंक दी। जबकि पेंट, जूते और अंडरवियर को तालाब में ऐसे ही फेंक दी। जिसे भी पुलिस ने बरामद किया है।
मृतिका के रुपये भी कर दिए खर्च
इमला के पर्स में 100 रुपए थे। जिसे आरोपी ने खर्च कर लिए। जबकि मोबाइल को तालाब में दूर फेंक दिया। कन्हैया मोहबे ने बताया कि इमला मलहार के संपर्क में वह 20 से 25 दिनों से था। इमला की हत्या करने के बाद अफसोस जरूर हुआ। लेकिन, दोबारा वह उसे देखने जंगल में नहीं गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर सोमवार उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।