General Knowledge : वो क्या है जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 और दिन में 5 बार आता है?

Intresting Gk Questions, General Knowledge Questions, general knowledge quiz, General Knowledge

General Knowledge : वो क्या है जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 और दिन में 5 बार आता है?
General Knowledge : वो क्या है जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 और दिन में 5 बार आता है?

General Knowledge : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक (Intresting Gk Questions) होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए। बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें। 

आज का सवाल (General Knowledge) : वो क्या है जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 और दिन में 5 बार आता है?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (General Knowledge)

यहां देखें डेली जीके क्‍वेश्‍चन (General Knowledge)

  • प्रश्न. हाल ही में कहाँ में तीव्र भूकंप के बाद आपातकाल की घोषणा की गई है?

उत्तर: आइसलैंड

  • प्रश्न. हाल ही में कहाँ में 10वीं ASEAN रक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित की जाएगी?

उत्तर: जकार्ता

  • प्रश्न. हाल ही में भारत-ओपेक ऊर्जा वार्ता की छठी बैठक कहाँ में आयोजित की गई है?

उत्तर: ऑस्ट्रिया

  • प्रश्न. हाल ही में किसने ‘बिली जीन किंग कप 2023’ का खिताब जीता है?

उत्तर: कनाडा

  • प्रश्न. हाल ही में कहाँ में 42वां ‘इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर’ शुरू हुआ है?

उत्तर: नई दिल्ली

  • प्रश्न. हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किसमें शामिल किया है?

उत्तर: आईसीसी हॉल ऑफ फेम

  • प्रश्न. हाल ही में वार्षिक ‘नौसेना शिक्षा सोसायटी सम्मेलन 2023’ का आयोजन कहाँ में किया गया है?

उत्तर: पोरबंदर

  • प्रश्न. हाल ही में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ‘डेविड कैमरन’ को ब्रिटेन का क्या नियुक्‍त किया गया है?

उत्तर: नया विदेश मंत्री

  • प्रश्न. हाल ही में 14 नवंबर को कौन सा दिवस मनाया गया है?

उत्तर: बाल दिवस

  • प्रश्न. हाल ही में श्रीलंका के किस पूर्व क्रिकेटर की बायोपिक ‘800’ रिलीज हुई है?

उत्तर: मुथैया मुरलीधरन

  • प्रश्न. हाल ही में किसको 19वें ‘कलाकार पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?

उत्तर: अपोलिनारिस डिसूजा

आज के सवाल का जवाब (General Knowledge)

जवाब –  साल में 12 महीने होती है (January , February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December) इन 12 महीनो में से बस February में ही ‘F’ आता है।
एक महीने में 4 हफ्ते होते है (First, Second, Third, Fourth) इन चारो हफ़्तों में से केवल FIRST और FOURTH में ही ‘F’ आता है।

एक हफ्ते में सात दिन होते है (First Day, Second Day, Third Day, Fourth Day, Fifth Day, Sixth Day and Seventh Day) इन सातो दिनों में से केवल FIRST DAY, FOURTH DAY और FIFTH DAY में ही ‘F’ आता है।

एक दिन में 24 घण्टे होते है (One, Two, Three, Four, Five, Six, Seven, Eight, Nine, Ten…….Fourteen, Fifteen…….Twenty Four Twenty Five) इनमे 24 घण्टों में बस 5 घण्टो में ही ‘F’ आता है।

जनरल नॉलेज (General Knowledge) और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles

Back to top button