General Knowledge Questions : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
IAS Interview Questions : ना कभी किसी से किया झगड़ा, ना कभी की लड़ाई, फिर भी कोई भी कर देता मेरी पिटाई, जरा बताओ तो मैं कौन हूं?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
- प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने गर्मियों में पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए पहले बार जल बजट अपनाया है ?
उत्तर – केरल।
- प्रश्न – किसे हाल ही में ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – राज सुब्रमण्यम।
- प्रश्न – हाल ही में इस्पात मंत्रालय कहाँ एक प्रमुख अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मलेन ‘भारत इस्पात 2023’ का आयोजन करेगा ?
उत्तर – मुंबई।
- प्रश्न – उत्तरप्रदेश ने कहाँ हाल ही में ‘पीएम मित्रा पार्क’ की शुरुआत की जाएगी ?
उत्तर – लखनऊ और हरदोई में।
Also Read: Whatsapp Status Jokes: अप्रैल में ही गर्मी इस कदर पड़ रही है कि तजुरबा लिखा हुआ भी…
- प्रश्न – हाल ही में कौनसा देश दुनिया का सबसे बड़ा ‘नार्को स्टेट’ बना है ?
उत्तर – सीरिया।
- प्रश्न – कौनसा देश वित्तीय ढांचे में सुधार पर ‘राष्ट्रमंडल समूह’ की अध्यक्षता करेगा ?
उत्तर – भारत।
Also Read: Whatsapp Status Jokes: नींबू महंगा हो गया पर विम बार का दाम नहीं बढ़ा, यानि….
- प्रश्न – हाल ही में किसने ‘व्हील्स ऑन वेब’ प्लेटफार्म लांच किया है ?
उत्तर – टोयोटा।
- प्रश्न – ‘ब्राज़ील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल’ में हाल ही में निथ्या ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर – स्वर्ण।
Also Read: Optical Illusion Quiz: दम है तो इस फोटो में ढूंढकर बताओ फुटबॉल, अच्छे-अच्छे हो गए फेल
आज के सवाल का जवाब (General Knowledge Questions)
जवाब – ढोलक
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com