Ganesh Chaturthi : बाप्पा का बुलावा: गणेश उत्सव मनाने लंबे फेमिली वेकेशन से लौट रहे देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी

By
On:

Ganesh Chaturthi : बाप्पा का बुलावा: गणेश उत्सव मनाने लंबे फेमिली वेकेशन से लौट रहे देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी

Ganesh Chaturthi : देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक है। और वे हमेशा से जो करते हैं उससे लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में इस कपल ने अपने दो प्यारे बच्चों के साथ काफी लंबे समय के बाद विदेश में फेमेली वेकेशन का आनंद लिया। स्विट्ज़रलैंड से लेकर पेरिस तक काफी देशों में इस कपल ने अपने बच्चों के साथ वेकेशन के पूरे मजे लिए। विदेश के उनके इन वेकेशन की तस्वीरों ने सभी लोगों का दिल जीत लिया।

Ganesh Chaturthi : बाप्पा का बुलावा: गणेश उत्सव मनाने लंबे फेमिली वेकेशन से लौट रहे देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरीविदेश में अपने वेकेशन का आनंद लेने के बाद अब गुरमीत और देबिना मुंबई लौटने के लिए तैयार हैं। खास तौर पे गणपति उत्सव के लिए। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने ने बताया कि, “हम काफी समय से वेकेशन पे जाने का सोच रहे था। काफी टाइम बाद हम विदेश में वेकेशन के लिए गए। इस बार यह वेकेशन खास था क्योंकि हमारे साथ हमारे दो नन्हे-मुन्ने बच्चे भी थे, और उनकी वजह से ये अनुभव काफी शानदार रहा। हमने हमारा वेकेशन इस तरह से प्लान किया कि हम काफी दिनों तक वेकेशन मना पाए और गणेश उत्सव पर हम वापस भी लॉट पाएं। इसलिए हम 18 सितंबर को लौट रहे हैं ताकि हम मुंबई में ही गणेश उत्सव का जश्न मना सके।”

Ganesh Chaturthi : बाप्पा का बुलावा: गणेश उत्सव मनाने लंबे फेमिली वेकेशन से लौट रहे देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरीदेबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी का इंस्टाग्राम उनके फेमेली वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है। और हम ये दावे के साथ कह सकते हैं कि आपको ये तस्वीरें काफी पसंद आएगी। आप उन तस्वीरों को जरूर देखे और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे। (Ganesh Chaturthi)

For Feedback - feedback@example.com

Related News