Film Ganapath Released : टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर पूजा एंटरटेनमेंट की मैग्नम ओपस ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ आखिरकार आज रिलीज (Film Ganapath Released) हो चुकी है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में बड़े पर्दे पर आई है। जबकि फिल्म के ट्रेलर और गानों को लोगों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है। (Film Ganapath Released)
टिकट खिड़की पर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के साथ फिल्म ने अपना शानदार सफर शुरू कर दिया है। ऐसे में इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने टाइगर और कृति के साथ गणपत टीम पर अपना प्यार लुटाया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। इसी कड़ी में हाल ही में मेगास्टार रजनीकांत ने भी सभी को सरप्राइज करते हुए गणपथ की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया पर जाकर भारत के सबसे युवा एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और ‘गणपत’ टीम को विशेज दीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“@ITIGERSHROFF और #Ganapath की पूरी कास्ट और क्रू को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी को ऑल द बेस्ट और फिल्म की ग्रैंड सक्सेस की कामना करता हूं।”
#tigershroff #ganapath #jackieshroff @bindasbhidu”
यहां देखें वीडियो (Film Ganapath Released)…
My hearty wishes to @iTIGERSHROFF and the entire cast and crew of #Ganapath. All the very best to you and wishing the film a grand success.#tigershroff #ganapath #jackieshroff @bindasbhidu
— Rajinikanth (@rajinikanth) October 20, 2023
इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच खूब चर्चा है और अब सुपरस्टार रजनीकांत से मिली शुभकामनाएं दर्शाती है कि कैसे फिल्म पूरे देश में धूम मचा रही है और सिर्फ प्रशंसक और दर्शक ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न’ को अपना प्यार और सपोर्ट दें रहे हैं।
‘गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न’ पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा गुड कंपनी के सहयोग से प्रस्तुत की गई है। विकास बहल द्वारा निर्देशित, फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित हैं। अब यह दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ हो चुकी है। (Film Ganapath Released)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇