Funny Viral Video : मछली के साथ सेल्फी ले रहा था शख्स, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा हंसते-हंसते दुख जाएगा पेट, देखें वीडियो

By
On:
Funny Viral Video : मछली के साथ सेल्फी ले रहा था शख्स, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा हंसते-हंसते दुख जाएगा पेट, देखें वीडियो
Image and video Credit: Wtf Scene

Funny Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर फनी वीडियो का ट्रेंड चल रहा है। लोग इन वीडियो को पसंद करते हैं और कुछ लोग तो इस तरह के वीडियो बनाने के लिए ही जाने जाते हैं। इंटरनेट पर हाल ही में एक बेहद ही फनी वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक शख्स मछली के साथ सेल्फी ले रहा है, लेकिन सेल्फी लेते समय अचानक कुछ ऐसा हो जाता है कि वहां मौजूद हर शख्स हंसने पर मजबूर हो जाता है। दावा हैं वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स अपने दोस्तों के साथ सी सफारी पर निकला है। सभी दोस्त लोग इसमें मस्ती करते हैं और इसी समय वह फिशिंग करने लगते हैं कुछ देर में एक लड़का मछली पकड़ भी लेता है और उसके साथ सेल्फी लेने लगता हैं। लड़के के एक हाथ में मछली और दूसरे हाथ में मोबाइल है। वह अपने मोबाइल से सेल्फी लेता है। कई भिन्न-भिन्न पोज में वह सेल्फी लेता है। इस दौरान वह भूल जाता है कि उसके किस हाथ में मछली और किस हाथ में मोबाइल है। उसके दोस्त भी सेल्फी लेने में व्यस्त थे। तभी शख्स मछली को आजाद करने की सोचता है। यह सोच उसकी काबिलेतारीफ थी।

अगले पल ही वह हाथ से मोबाइल फेंक देता है। उसे लगता है कि उसने मछली को दरिया में फेंका है। हालांकि, मछली दूसरे हाथ में रहती है। मोबाइल फेंकने के बाद शख्स का रिएक्शन देखने लायक है। वह मोबाइल लेने के लिए झुकता है। तब तक बहुत देर हो जाती है। मोबाइल पानी की गहराई में समा जाता है।

यहां देखें वीडियो… (Funny Viral Video)

इस वीडियो को ‘Wtf Scene’ नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News