Funny Jokes: मिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है… चिंकी- मुझे पता है पर…

By
On:

Funny Jokes: मिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है... चिंकी- मुझे पता है पर...Funny Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)

Funny Jokes: एक पति सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था, जिसमें एक जगह लिखा था – ‘पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’....

मिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है…  
चिंकी- मुझे पता है! पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि
मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकते है…

टीचर राजू से – बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
मोहन – जेबरा
टीचर – वो कैसे?
मोहन- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न।

चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं।
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो।
भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं…
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है।

एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठकर कहीं जा रही थी,
रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया
चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?

मंटू परीक्षा देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया… 
सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है? 
मंटू का जवाब – बेसन के पकौड़े।

मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News