Funny Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- यह भी पढ़े: Funny Jokes : एक बार बंटी जंगल से जा रहा था, उसे एक चुड़ैल ने रोका और बोली, “हा हा हु हु मैं….
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)
काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है…!
काका- हेलो कौन…?
लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा…!
काका (खुश होकर) – कौन हैं आप…?
लड़की- तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..!
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया,
वो बोले- तुम सच में मुझसे शादी करोगी…?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं…!
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes : पति- आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो, ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें खत्म? पत्नी….
मास्टर जी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
छात्र- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती
कि भैंस को हिला सके…!
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes : नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया… मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी…
मम्मी ने चिंटू से कहा
मम्मी- किचन से जरा छोटी वाली गिलास ले आना…
चिंटू – मुझे यहां पर कहीं भी गिलास दिखाई नहीं दे रहा है …
मम्मी- चूल्हा दिखाई दे रहा है…
चिंटू- हां…
मम्मी- अब एक काम कर चूल्हा जला…
अब उसके ऊपर अपना मोबाइल रख दे…
तब दिख दिखेगी गिलास
सोहन आज मेरे पास इतने पैसे हैं कि मैं
मोहन – बीच में ही कितने पैसे हैं!
सोहन इतने कि तीन चार
बिस्कुट के पैकेट खरीद सकता हूं
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes : रमेश- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? पिंकी का मजेदार जवाब….
लड़का- डैड, मैं शादी करना चाहता हूं।
डैड- पहले सॉरी बोलो।
लड़का- किस लिए?
डैड- सॉरी बोलो।
लड़का- लेकिन… मेरी गलती क्या है?
डैड- तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का- प्लीज… कम से कम कारण तो बताइये।
डैड- तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का- ठीक है डैड, आई एम सॉरी।
डैड- अब तुम बिलकुल तैयार हो।
तुम्हारी ट्रेनिंग ख़तम। जब तुम
बिना किसी कारण के सॉरी कहना
सीख गये तो तुम शादी कर सकते हो।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇