Funny Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती, पति का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी…
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)
पति- कहां गायब थी 4 घंटे से?
बीवी- मॉल गई थी शॉपिंग करने।
पति- क्या- क्या लिया?
बीवी- एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी।
- यह भी पढ़ें: Kamariya Song : धूम मचा रहा ‘कमरिया’ सॉन्ग, इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक में कहर बरपा रही निकिता रावल, देखें वीडियो…
रात को Msg आया कि इसको 21 लोगो को भेजो
सुबह खुशखबरी मिलेंगी
सुबह देखा तो 18 लोगो ने
मुझे Block कर दिया था…
- यह भी पढ़ें: MP Weather Alert : ओलावृष्टि और बारिश से भारी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
टेंशन की इतनी
आदत हो गयी है की…
कभी ना हो तो भी टेंशन होने लगती है
की …
सब ठीक कैसे चल रहा है
- यह भी पढ़ें: World’s Best IITs : रेवा ने किया नाम रोशन, अमेरिका स्थित विश्व के नंबर वन इंस्टीट्यूट के लिए हुईं चयनित
पप्पू- आज टीवी पर 30 फीट का सांप दिखाने वाले है।
चप्पू- अच्छा! पर मैं नहीं देख सकूंगा।
पप्पू- क्यों?
चप्पू- मेरा टीवी सिर्फ 21 इंच का ही है।
- यह भी पढ़ें: Namo Drone Didi Scheme: मोदी सरकार की कमाल स्कीम, हर महिला को होगा 800000 का फायदा, ये हैं तरीका
टीचर- आज स्कूल देर से आने का तुमने क्या बहाना सोचा है?
छात्र- सॉरी सर!
आज मैं इतनी तेज दौड़कर आया हूँ कि…
बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇