दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Funny Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Funny Jokes)
- Also Read : Optical Illusion Quiz : तस्वीर में छिपे हुए नम्बर, जीनियस ही 15 सेकंड में ढूंढ पाएंगे, करें चैलेंज पूरा…
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
बहुत दिन बाद फोन आया
और उसकी आवाज सुनाई दी
तो दिल तेजी से धड़कने लगा और कहा…
साले जल्दी याद कर कौन-सी वाली का है।
- Also Read : LPG Insurance Claim: गैस सिलेंडरों से हादसा होने पर मिलती है बीमा राशि, यहां जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
गॉव की एक महिला पहली बार
बैंक में चेक कैश कराने गई।
बैंक का क्लर्क उसे बोला..
चेक के पीछे साइन करो।
महिला- कैसे करे?
कर्ल्क- जैसे खत के अंत में लिखती वैसे ही,
महिला ने लिखा…
तोहार चुम्मा के इंतजार में बिजली।
पत्नी- पति को ऊँगली से इशारा करते हुए
पति- क्या हुआ क्या काम हैं
पत्नी- कुछ नहीं बस अपने ऊँगली कि
ताकत चेक कर रही थी…
- Also Read : Honda New Electric Scooter : Honda जल्द ही लॉन्च करेगी नई Activa , जानें कीमत के साथ क्या होगा खास?
टीचर- डेट और तारीख में क्या अंतर है?
सारी क्लास चुप…
गप्पू- सर, डेट मे गर्लफ्रेड के साथ जाते है
और तारीख में वकील के साथ
हुआ अपहरण धूप का, सारी दुनिया मौन
कोहरा थानेदार है, रपट लिखाए कौन…
ऐ सर्दी इनता न इतरा
हिम्मत है तो जून में आ
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) (Jokes In Hindi)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇