Funny Jokes: एक शरीफ यात्री ने बस कंडक्टर से पूछा “क्या मैं बस में सिगरेट पी सकता हूँ? दिया मजेदार जवाब….

By
On:
Funny Jokes: एक शरीफ यात्री ने बस कंडक्टर से पूछा “क्या मैं बस में सिगरेट पी सकता हूँ? दिया मजेदार जवाब....
Funny Jokes: एक शरीफ यात्री ने बस कंडक्टर से पूछा “क्या मैं बस में सिगरेट पी सकता हूँ? दिया मजेदार जवाब….

Funny Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। 

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। (Funny Jokes)

इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

Funny Jokes
Jokes

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)

एक शरीफ यात्री ने बस कंडक्टर से पूछा-
“क्या मैं बस में सिगरेट पी सकता हूँ?
कंडक्टर- “नहीं श्रीमान जी!”
“तो फिर बस में ये सिगरेटों के टुकड़े कहाँ से आये हैं ?”
यात्री ने प्रश्न किया।
“ये उन लोगों ने फेंके हैं जिन्होंने सिगरेट पीने के लिए
मुझसे पूछना जरूरी नहीं समझा था!”
कंडक्टर ने दिया जवाब

‘एक अमीर आदमी को चाहिए कि वह नौकर रखे,
रसोइया रखे, धोबी, ड्राइवर और दरबान रखे…’
‘और एक गरीब व्यक्ति को?’
‘उसे चाहिए कि वह शादी कर ले।’
सबको बता दो आज Admin बहुत खुश है!!
क्योंकी
पिछले साल का कोट बाहर निकाला,
उसमे 20 रूपये निकले.!! 😀

जैसे सेल्फी का नया हिंदी नाम मिल गया था” खुदखेंचू”

वैसे ही बड़ी खोजबीन के बाद अब कहीं जाकर
ग्रुप एडमिन का हिन्दी नाम मिला है-
”श्रीमान झुण्डनियंत्रक”
एडमिन पिकनिक पर सदस्यो को शमशान घाट पर ले आया!
सदस्य : ये कहाँ लेकर आ गए?
एडमिन..अरे पगलो, लोग मरते हैं यहाँ आने के लिए !!!

हमारा एडमिन एक सुंदर लड़की को हर रोज़ एक गुलाब दिया करता था
लाल गुलाब ? वो हँस के लेती थी एडमिन से…?
देता रहा बहुत दिनों तक…
फिर उसने कहा “गुलाब के साथ मीठी मिसरी भी लाया करो”…..?
एडमिन उसे वो भी देता रहा रोज़…
रोज़ एक लाल गुलाब और एक मिसरी की डली…??
यूँ ही चलता रहा सिलसिला कुछ हफ़्तों तक…
फ़िर एक दिन एडमिन ने उसे गुलाब दिया पर
लड़की ने वापस कर दिया तुरंत…?
…और मुस्करा के बोली,
“बस भैया अब और जरुरत नहीँ” “गुलकन्द बन गया है”?

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News