Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
स्कूल टाइम पर जो
पेट दर्द होता है ना
उसका इलाज दुनिया के
किसी डॅाक्टर के पास
नहीं होता।
एक बार क्लास में टीचर ने स्टूडेंट्स से एक सवाल पूछा
टीचर- स्टूडेंट्स, तुम सब में से बहादुर कौन है?
टीचर का सवाल सुन के सारे स्टूडेंट्स ने हाथ उठा दिए, यह देख टीचर ने एक और सवाल पूछा,
टीचर- अच्छा बताओं, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
टीचर का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला
पप्पू- टीचर जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे।
पप्पू- पापा मुझे DJ खरीदकर दो।
पापा- नहीं दूंगा तू लोगों को तंग करेगा।
पप्पू- नही पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा जब सब सो जाएंगे तभी बजाया करूंगा।
लड़का-लड़की होटल में गए।
वेटर- मेम आप क्या लेंगी…???
लड़की- मिर्च वाला घेवर…
वेटर- क्या..
लडकी- मिर्च वाला घेवर..।
वेटर- सोच में पढ़ गया।
लड़का- अरे भाई गॉंव की हैं…!!! तु टेंशन
मत ले …
पिज्ज मॉंग रही हैं…!!!
पप्पू पहले दिन स्कूल गया…
टीचर- आज आपका स्कूल में
पहला दिन है
कुछ पूछना हो तो
पूछ सकते हो
पप्पू- यहॉं छुट्टियॉं कब से शुरू होंगी?
पति- व्रत है?
पत्नी- हां जी
पति- कुछ खाया?
पत्नी- हां जी
पति- क्या?
पत्नी- केला, सेब, अनार, मूंगफली, फ्रूट क्रीम,
आलू की टिक्की, साबूदाने की खीर, साबूदाने के
पापड़, सुबह-सुबह चाय और अब जूस पी रही हूं।
पति- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर
किसी के बस का कहां।