Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
सोचा था 2 शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी
बचायेंगी
रात को सपना देखा
एक ने पकड़ रखा था दूसरी पीट रही थी।।
ज्ञान की बात….
लड़के की शादी के लिए जिस लड़की को
देखने पूरा खानदान जाता है…
बाद में वही लड़की अकेले ही
पूरे खानदान को देख लेती है…!
लड़की – मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुख बांट लूंगी…!
लड़का – पर मैं दुखी कहां हूं…?
लड़की – मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं…!
पती – तुम्हीं मेरी साधना हो,
तुम ही मेरी आराधना हो,
तुम ही मेरी कल्पना हो,
तुम ही मेरी कविता हो…!
तो पत्नी – भी भावुक होकर:
तुम ही मेरे रमेश हो
तुम ही मेरे दिनेश हो,
तुम ही मेरे महेश हो और
तुम ही मेरे गाँव वाले सुरेश हो…!
लड़का – Whatsapp अपडेट कर लो..
लड़की – कैसे करते है..?
लड़का – Play_Store पे
जाओ और वहाँ से कर लो
लड़की – हमारे गांव
में Play Store नहीं है
जनरल स्टोर है वहा से कर लू !
- Also Read: Desi Jugad Ka Video: समय पर नहीं दी किस्त, बैंक वाले बाइक पर ही उठा ले गए मोटरसाइकिल, देखें वीडियो
एक बार एक लड़का दारू पी के घर लौटा,.
फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा…
पापा – आज फिर पी के आया है..
बेटा – नहीं
पापा – तो कमीने, सूटकेस खोल के क्या पढ़ रहा है..
गाँव की एक लडकी घर से भाग गई।।
2 दिन बाद लौट के आई…
बाप(गुस्से में) – अब कया लेने आई है ?
बेटी – पतली पिन का चार्जर।